Advertisment

भोपाल में भीख लेने-देने पर बैन: नियम तोड़ने पर BNS के तहत होगी कार्रवाई, भिखारियों से सामान खरीदने पर भी कलेक्टर की रोक

Action Against Beggers: इंदौर की तर्ज पर अब भोपाल को भी भिकारी मुक्त बनाने के लिए कदम उठायें जा रहें हैं। जल्द ही इसके लिए अभियान की शुरुआत की जाएगी। इस पहल के तहत अब सड़कों पर भीख मांगने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

author-image
Bansal news
भोपाल में भीख लेने-देने पर बैन: नियम तोड़ने पर BNS के तहत होगी कार्रवाई, भिखारियों से सामान खरीदने पर भी कलेक्टर की रोक

Bhopal Begging Action: इंदौर की तर्ज पर अब भोपाल को भी भिखारी मुक्त बनाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। जल्द ही इसके लिए अभियान की शुरुआत की जाएगी। इस पहल के तहत अब सड़कों पर भीख मांगने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। भोपाल कलेक्टर ने इसको लेकर आधिकारिक आदेश जारी किया किया है, अब भीख मांगने और देने दोनों पर प्रतिबंध लगाया गया है आदेशानुसार भिखारियों को भीख देने वालों पर भी FIR दर्ज की जाएगी।

Advertisment

[caption id="attachment_751319" align="alignnone" width="744"]order 1 भोपाल में भिक्षावृत्ति पर बैन का आदेश[/caption]

ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की तैयारी में तेजी

भोपाल में प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट से पहले इस अभियान को तेज कर दिया गया है। प्रशासन का मानना है कि इस बड़े आयोजन के दौरान शहर को साफ-सुथरा और व्यवस्थित दिखाने के लिए ये कदम बेहद जरूरी है।

भिखारियों के लिए रैन बसेरों का इंतजाम

भोपाल कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि इस अभियान का उद्देश्य सिर्फ भीख मांगने पर रोक लगाना नहीं है, बल्कि भिखारियों के पुनर्वास की दिशा में भी काम किया जाएगा। इसके तहत सड़कों पर रहने वाले भिखारियों को सुरक्षित रूप से रैन बसेरों में शिफ्ट किया जाएगा, जहां उन्हें रहने, खाने और पुनर्वास की सुविधा मिलेगी।
ये खबर भी पढ़ें  MP NEWS : PM Modi के दौरे पर CM Mohan का बड़ा बयान, कहा- लंबे समय तक मिलेगा MP की जनता को लाभ.!

Advertisment

भीख देने पर होगी कार्रवाई

राजधानी को भिखारी बनाने के लिए प्रशासन सख्त कार्रवाई करने की योजना बना रहा है। इसके लिए आदेश जारी कर दिया गया है।सड़कों पर भीख मांगते हुए पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। न सिर्फ भिखारियों पर बल्कि भीख देते हुए पाए जाने पर भी करवाई की जाएगी। इसके लिए SDM और तहसीलदार अपनी-अपनी टीम के साथ चौराहों पर जांच करेंगें।

पहली भी की गई थी पहल

आपको बता दें की इससे पहले भी महिला बाल विकास और सामजिक न्याय विभाग ने पहले भी इसको लेकर प्रस्ताव रखा था जिसमें भिखारियों को शेल्टर होम भेजने की योजना थी, लेकिन कुछ समस्याओं को चलते ये केवल प्रस्ताव तक ही सीमित रह गया।

राजधानी में भिक्षावृति की ये है स्थिति

भोपाल की सड़कों पर सुबह से लेकर शाम तक भिखारी भिक्षावृति करते हैं। अगर इन्हें कुछ खाने के लिए दिया जाता है तो ये पैसे की मांग करते हैं। एमपी नगर, रोशनपुरा चौराहा, न्यू मार्केट, कोलार, बिट्टन मार्केट, बुधवार, ज्योति टॉकीज चौराहा, भोपाल टॉकीज, पीर गेट, नेहरू नगर, लेक व्यू, बोट क्लब, व्यापमं चौराहा, शिवाजी नगर, शाहपुरा में सुबह से लेकर शाम तक भिखारी मौजूद रहते हैं और स्थानीय लोगों को परेशान करते हैं।

Advertisment

NHAI Mortakka Bridge: दो ज्योतिर्लिंग को जोड़ेगा मोरटक्का पुल, लगेंगी मां नर्मदा और देवी अहिल्या की प्रतिमाएं

publive-image

देश में पहली बार दो ज्योतिर्लिंग को जोड़ने के लिए ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है ।ये अपने आप में ही अनोखा प्रोजेक्ट होगा जो कि ओंकारेश्वर और श्री महाकालेश्वर के ओम सर्किट को आपस में जोड़ेगा। पूरी खबर पढ़ें

madhya pradesh news Bhopal Beggar-Free Campaign Action Against Begging Global Investors Summit Bhopal Beggar Rehabilitation Bhopal Administration
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें