/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/bhopal-news-1.webp)
हाइलाइट्स
- बीसीएलएल ने 8 नई बसें शहर में उतारी
- कोकता से नीलबड़ रूट पर स्टूडेंट को राहत
- शहर में बीसीएलएल बसों की संख्या अब 84
Bhopal BCLL Bus Route: भोपाल की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को मजबूत करने के लिए भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (BCLL) ने मंगलवार (18 नवंबर) से 8 नई बसें शहर की सड़कों पर उतार दीं। ये बसें कोकता से सैर सपाटा होते हुए नीलबड़ तक चल रही हैं। नए रूट के शुरू होने से रोजाना करीब तीन हजार से ज्यादा यात्रियों को सीधी सुविधा मिलने लगी है। बसें सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक निरंतर संचालित की जा रही हैं।
कोकता से नीलबड़ तक नई कनेक्टिविटी
यह नई बसें रूट नंबर 413 पर चल रही हैं, जो कोकता से पिपलानी, प्रभात चौराहा, बोर्ड ऑफिस चौराहा, नूतन कॉलेज, बिट्टन मार्केट, नेहरू नगर चौराहा और सैर सपाटा चौराहा होते हुए सूरज नगर तिराहा से नीलबड़ तक पहुंचती हैं। इस रूट की खासियत यह है कि यहां पर कॉलेजों की संख्या काफी अधिक है, जिससे बड़ी संख्या में स्टूडेंट को सीधी और सस्ती यात्रा विकल्प मिल रहा है।
ये भी पढ़ें- Bhopal Electricity Bill: भोपाल में बिजली बिल भुगतान का नया रास्ता, अब डाकघर और IPPB में भी कर सकेंगे भुगतान
शहर में बसों की संख्या बढ़कर 84 हुई
नई बसों के साथ अब शहर में BCLL की कुल बसों की संख्या 84 हो गई है। अधिकारियों के अनुसार, अगले एक सप्ताह के भीतर इसी रूट पर 10 और बसें जोड़ी जाएंगी। इसके बाद लगभग एक साल बाद पहली बार बसों की संख्या 100 के करीब पहुंचेगी। मौजूदा बेड़े में 33 से ज्यादा बसें CNG पर चल रही हैं, जबकि लगभग 50 बसें डीजल संचालित हैं।
Bhopal Cafe Attack: मिसरोद में कैफे पर हमला, 20 नकाबपोशों ने जमकर किया तोड़फोड़, पुलिस को रंजिश की आशंका
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/jYSTMERn-ezgif.com-resize.gif)
भोपाल के मिसरोद इलाके में मंगलवार (18 नवंबर) देर रात मैजिक स्पॉट कैफे पर नकाबपोशों ने जमकर उत्पात मचाया। करीब 20 से ज्यादा नकाबपोश हमलावर महज दो मिनट में कैफे में घुसे और तलवार तथा डंडों से जमकर तोड़फोड़ कर भाग निकले। घटना के तुरंत बाद सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गए और पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए कई टीमें मौके पर लगाई। शुरुआती जांच में पुलिस इस पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें