Advertisment

Bhopal News: बीबीए थर्ड ईयर की छात्रा को लगी एयर गन की गोली, लगा अब उठ नहीं पाऊंगी- अदीबा

Madhya Pradesh Bhopal Berasia BBA Student Airgun Shooting Case; भोपाल के बैरसिया में बीबीए की एक छात्रा को एयर गन की गोली लग गई। भोपाल के निजी अस्पताल छात्रा को भर्ती कराया गया है।

author-image
Bansal news
adiba khan

Bhopal News: सोमवार को बीबीए की छात्रा को एयरगन का छर्रा लग गया। एक युवक एयरगन से कबूतर का शिकार कर रहा था। निशाना चूकने पर उसकी एयरगन का छर्रा लड़की को लग गया। छात्रा की लिवर, पसलियां और आंतें क्षतिग्रस्त हो गईं। 

Advertisment

बीबीए थर्ड ईयर की छात्रा है अदीबा

भोपाल के बैरसिया की निवासी अदीबा खान बीबीए थर्ड ईयर की छात्रा है। अदीबा सोमवार को अपने घर की छत पर सूखे कपड़े उतारने गई थी। तभी पड़ोस में रह रहे एक युवक न कबूतर का शिकार करने के लिए एयर गन से शूट किया। निशाना चूकने पर एयर गन की गोली अदीबा को लग गई। 

छाती के पास आर-पार हुआ एयर गर का छर्रा

अदीबा को भोपाल के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। एयर गन का छर्रा अदीबा की छाती के पास से होकर आर-पार हो गया। ऑपरेशन के बाद अब अदीबा की हालत स्थिर है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश जारी कर दी है। बैरसिया थाना प्रभारी अरुण शर्मा के मुताबिक, घटना सोमवार शाम करीब 5.30 बजे की है।

अदीबा ने घिसटते हुए लगाई माता-पिता को आवाज

छर्रा लगने के बाद अदीब घिसटते हुए जीने तक पहुंची और उसने आवाज लगाकर मां-पिता को बुलाया। जब परिजन छत पर आए, तो लड़की हालत देखकर घबरा गए। परिजन तुरंत उसे भोपाल के एक निजी अस्पताल में ले गए। बता दें घटना स्थल पर एक-दो मरे हुए कबूतर भी पड़े थे। इससे यह संदेह जताया जा रहा है कि पड़ोस में एक व्यक्ति एयरगन से कबूतरों को निशाना बना रहा था। 

Advertisment

पड़ोसी की छत से चली थी गोली

अदीबा ने घटना के बाद बताया कि पड़ोस में रहने वाले ताहिर भाई की छत से गोली चली थी। हालांकि, उसने किसी को देखा नहीं, लेकिन गोली वहीं से चली थी। अदीबा ने बताया कि वह शाम को सूखे कपड़े उतारने छत पर गई थी। अचानक एक धमाके की आवाज आई और सीने में तेज जलन होने लगी। उसे लगा कि अब वह कभी उठ नहीं पाएगी, लेकिन फिर वहघिसटते हुए सीढ़ियों तक पहुंची। वहां से उसने मां को आवाज दी, और फिर मां और पिता उसे अस्पताल लेकर गए।

bhopal news Berasia News Berasia Airgun Case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें