/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/bhopal-Bairagarh-tehsildar-ink-attack-woman-arrested-zvj.webp)
हाइलाइट्स
- भोपाल के बैरागढ़ तहसील परिसर में भारी हंगामा
- महिला ने नायब तहसीलदार पर फेंकी स्याही
- पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार, केस दर्ज
Bhopal Tehsil Ink Attack: भोपाल के बैरागढ़ तहसील परिसर में गुरुवार को भारी हंगामा देखने को मिला। यहां एक महिला ने नायब तहसीलदार रतिराम अहिरवार पर स्याही फेंक दी। घटना से पूरे कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई। महिला की इस करतूत से सरकारी दस्तावेजों को नुकसान पहुंचा है। मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। पूरा मामला जमीन विवाद से जुड़ा बताया है। जिसको लेकर महिला ऑफिस के चक्कर काट रही थी।
बैरागढ़ तहसील कार्यालय में भारी हंगामा
भोपाल के बैरागढ़ तहसील कार्यालय में उपासना जौहरी नाम की महिला ने हंगामा कर दिया। महिला ने बैरागढ़ वृत्त के नायब तहसीलदार रतिराम अहिरवार के चेहरे पर स्याही फेंक दी, महिला की अभद्र हरकत से कार्यालय में हड़कंप मच गया और शासकीय दस्तावेज भी क्षतिग्रस्त हो गए।
अधिकारी का अपमान, दस्तावेजों को नुकसान
बताया जा रहा है कि उपासना जौहरी नामक महिला अचानक तहसीलदार के पास आई और उनके चेहरे पर स्याही फेंक दी। जिससे उनके चेहरे और कपड़ों पर स्याही फैल गई। महिला की इस हरकत से न केवल अधिकारी अपमानित हुए, बल्कि शासकीय दस्तावेज भी स्याही से खराब हो गए।
https://twitter.com/BansalNews_/status/1928091072472703431
जमीन के कब्जे से जुड़ा मामला
नायब तहसीलदार के अनुसार उपासना जौहरी नाम की महिला निशातपुरा क्षेत्र में मकान के कब्जे से जुड़े विवाद लेकर आई थी। अभी यह मामला हाईकोर्ट में है और वहां से कार्रवाई पर स्टे लगा हुआ है। प्रशासन अदालत के आदेश के चलते पाबंद है, लेकिन महिला कार्रवाई करने को लेकर बार-बार कह रही थी। इस दौरान ऑफिस में वह स्याही की बोतल लेकर आई, और नाराजगी जताते हुए कहा कि आप लोगों का मुंह काला करना चाहिए। इसके बाद उसने स्याही फेंक दी।
ये खबर भी पढ़ें...PoK Demand: जगतगुरु रामभद्राचार्य ने आर्मी चीफ को दीक्षा देकर गुरु दक्षिणा में मांगा पीओके, बोले- नक्शे से मिट जाएगा पाक
पुलिस ने की कार्रवाई, आरोपी महिला गिरफ्तार
घटना की जानकारी मिलते ही कोहेफिजा थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और महिला को गिरफ्तार कर थाने ले गई। राजस्व विभाग के अन्य कर्मचारी और तहसीलदार भी थाने पहुंचे और महिला के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया गया।
महिला के खिलाफ केस दर्ज
फिलहाल तहसील कार्यालय में घटना से भोपाल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। महिला के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचने ओर अधिकारी से अभद्रता को लेकर केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और महिला से पूछताछ जारी है।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP के ऊर्जा मंत्री का अनोखा संकल्प: न घर में न कार में, कहीं भी नहीं चलाएंगे AC, अब पंखे में सोएंगे प्रद्युम्न सिंह तोमर
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/fQMq48GL-MP-Energy-Minister-Pradyuman-Singh-Tomar-resolves-not-to-use-AC-zvj.webp)
Minister Pradyuman Singh Tomar Resolution: जहां एक ओर देशभर में गर्मी चरम पर है, वहीं मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने एक ऐसा फैसला लिया है, जो उन्हें बाकी नेताओं से अलग बनाता है। उन्होंने संकल्प लिया है कि जून में महीने भर वे एयर कंडीशनर (AC) का बिल्कुल उपयोग नहीं करेंगे। इस दौरान वे पार्क में पंखे के नीचे सोएंगे। मंत्री ने अपने इस निर्णय के पीछे पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छ भारत अभियान का हवाला दिया है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें