Advertisment

Palm Sunday Ceremony: बैरागढ़ में Palm Sunday के अवसर पर भव्य आयोजन, प्रभु यीशु के यरूशलेम में प्रवेश को किया याद

रविवार 13 अप्रैल को भोपाल के पास बैरागढ़ में पाम संडे के मौके पर भव्य धार्मिक आयोजिन किया गया। यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।

author-image
Vishalakshi Panthi
Palm Sunday Ceremony

Palm Sunday Ceremony: बैरागढ़ स्थित क्राइस्ट द किंग चर्च में पाम संडे (Palm Sunday) के मौके पर श्रद्धा और भक्ति से परिपूर्ण एक भव्य धार्मिक समारोह का आयोजन किया गया। यह दिन ईसाई समुदाय के लिए पवित्र सप्ताह की शुरुआत का प्रतीक होता है, जिसमें प्रभु यीशु के यरूशलेम में प्रवेश को स्मरण किया जाता है।

Advertisment

बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे चर्च

Palm Sunday Ceremony

सुबह 8:00 बजे बड़ी संख्या में श्रद्धालु चर्च परिसर में एकत्र हुए, जहां खजूर की पत्तियों को पारंपरिक रीति से आशीर्वादित किया गया। इसके बाद एक भव्य धार्मिक जुलूस निकाला गया, जिसने प्रभु यीशु के विजयी प्रवेश की स्मृति को जीवंत कर दिया।

भोपाल आर्चडायोसिस के प्रोक्यूरेटर फादर विपिन टिग्गा ने की अगुवाई 

इस अवसर की अगुवाई फादर मारिया स्टीफन और भोपाल आर्चडायोसिस के प्रोक्यूरेटर फादर विपिन टिग्गा ने की। साथ ही कई अन्य फादर्स ने भी समारोह में भाग लेकर इस पवित्र आयोजन की गरिमा को और बढ़ाया। फादर पॉल राज ने अपने प्रवचन में यीशु मसीह के जीवन, उनके बलिदान, नम्रता और सेवा की भावना पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि पाम संडे केवल एक उल्लासपूर्ण दिन नहीं, बल्कि मसीह की पीड़ा और क्रूस यात्रा को अपनाने का भी निमंत्रण है।

भक्ति भाव से ओतप्रोत प्रार्थनाएं

पूरे आयोजन के दौरान भक्ति भाव से ओतप्रोत प्रार्थनाएं, मधुर भजनों और चिंतन की घड़ियां मौजूद रहीं। चर्च के युवाओं और विभिन्न समूहों ने आयोजन में सक्रिय भागीदारी निभाई, जिससे समुदाय की एकता और समर्पण की भावना झलकती रही।

Advertisment

समापन के समय फादर मारिया स्टीफन ने सभी सहयोगी फादर्स, विशेष रूप से फादर विपिन टिग्गा और फादर पॉल राज, साथ ही समस्त पल्ली समुदाय का आभार व्यक्त किया। यह आयोजन न केवल श्रद्धालुओं के लिए एक आध्यात्मिक अनुभव था, बल्कि ईस्टर की तैयारी और मसीह के पाश्चात्य रहस्य की गहराई को समझने का एक सशक्त माध्यम भी बना।

लाल किले पर विक्रमादित्य नाट्य महोत्सव: MP के सीएम मोहन यादव बोले- हमारे लिए गर्व का विषय, पीएम ने भेजा शुभकामना संदेश

Vikramaditya Natya Mahotsav Delhi CM Mohan Yadav pm modi

Vikramaditya Natya Mahotsav: दिल्ली के लाल किले पर सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य के मंचन का आगाज हो गया है। शुभारंभ में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, MP के राज्यपाल मंगू भाई पटेल, सीएम डॉ. मोहन यादव और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता मौजूद रहीं। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि अब समय आ गया है अंग्रेजियत छोड़ने का। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

Advertisment

Palm Sunday 2025 Palm Sunday ceremony Bhopal Palm Sunday Jesus Christ Enter Jerusalem
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें