Fire Broke in Bairagarh Market: भोपाल के बैरागढ़ इलाके में स्थित कपड़ा मार्केट में मंगलवार सुबह लगभग 5 बजे तीन कपड़े की दुकानों में अचानक आग लग गई। इस आग करीब लाखों रुपये के कपड़े और अन्य सामान जलकर खाक हो गए। आग की खबर मिलते ही स्थानीय प्रशासन हरकत में आ गया और दमकल विभाग को सूचना दी गई।
घटनास्थल पर पहुंचने में कुल 6 दमकल वाहनों ने डेढ़ घंटों की (Bairagarh Market Fire Accident) कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, इस भीषण आगजनी के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, और प्रशासन इसकी जांच में जुटा हुआ है।
बैरागढ़ का यह मार्केट कपड़ों के थोक व्यापार के लिए प्रसिद्ध है और यहां देश के विभिन्न हिस्सों से व्यापारी कपड़े खरीदने आते हैं। इस घटना के बाद बाजार में हडकंप मच गया है।
भोपाल: बैरागढ़ में सुबह 5 बजे लगी तीन कपड़ा दुकान में लगी आग#MadhyaPradesh #MPNews #Bhopal #Bairagarh #fires pic.twitter.com/Ct9r8qWBn5
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) November 8, 2024
सुबह पांच बजे लगी आग
बैरागढ़ मुख्य मार्ग स्थित नेहरू मार्केट में शुक्रवार तड़के तीन कपड़ों की दुकान में आग लग गई। आग का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा हे, घटना सुबह पांच बजे की है, जिस पर दो घंटे की मशक्कत के बाद एक दर्जन दमकलों ने काबू पाया। आग से करोड़ों रुपए के नुकसान का अनुमान है।
अगर घटना स्थल पर फ़ायर दमकलें टाइम पर पहुँचती तो काफ़ी बचाव हो सकता था। आग मुख्य मार्ग स्थित मोहिनी टेक्सटाइल्स में शॉर्ट सर्किट से शुरू हुई, जिसने पास की दो और दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।
हादसे की सूचना मिलने पर दुकान मालिक और व्यापारी घटना स्थल पर पहुंच गए थे। आग को बुझाने के लिए बैरागढ़, फतेहगढ़, गांधीनगर समेत अन्य फायर स्टेशनों से करीब एक दर्जन दमकलों को आना पड़ा। जिन्होंने करीब डेढ़-दो घंटे की मशक्कत के बाद करीब 7:00 बजे आग पर काबू पाया।
ये भी पढ़ें: BJP Leader Kailash Vijayvargiya: विजयवर्गीय को हाईकोर्ट से राहत, ‘X’ पर कथित रूप से भ्रामक पोस्ट करने का मामला खारिज
दुकान में रखा करोड़ों का सामान जला
प्रथम दृष्टिया इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि आग़ दुकान के बाहर लगी बिजली की डीपी से शुरू हुई और उसके बाद तीनों दुकानों में लग गई। आग से रिद्धि-सिद्धि टेक्सटाइल , वाहे गुरु टेक्सटाइल, मोहिनी टेक्सटाइल्स में रखा करोड़ों का सामान जल गया है।
दुकान मालिक से संबंधित मुकेश लखवानी ने बताया कि दिवाली के बाद शादियों का सीजन शुरू हो गया है, उसके चलते दुकान में कुछ दिन पहले ही लाखों रुपए के लहंगे, साड़ियां थी, जो जलकर खाक हो गई हैं। बताया जा रहा है कि किसी भी दुकानदार का इंश्योरेंस नहीं है।