/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Copy-of-bps-96.webp)
Bhopal Bada Talab Water Level
हाइलाइट्स
भोपाल का बड़ा तालाब अब सिर्फ सवा 2 फीट खाली
बड़े तालाब का वाटर लेवल 1664.55 फीट हुआ
केरवा, कलियासोत और कोलार डैम बहुत खाली
Bhopal Bada Talab Water Level: भोपाल की लाइफ लाइन बड़ा तालाब अब जल्द छलकने वाला है यानी सिर्फ सवा दो फीट पानी और भरते ही तालाब पूरी भर जाएगा।
शनिवार, 23 अगस्त सुबह तक 1664.55 फीट पहुंच गया। इसके अलावा राजधानी के केरवा, कलियासोत और कोलार डैम में भी पानी का लेवल बढ़ गया है।
जानकारी के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से सीहोर जिले में अच्छी बारिश हो रही है। इसके चलते कोलांस नदी उफान पर रही और यह पानी सीधे बड़ा तालाब में पहुंचा है।
इससे बड़े तालाब में पानी का लेवल बढ़ रहा है। बड़ा तालाब के साथ कोलार, केरवा और कलियासोत डैम में भी पानी के लेवल में वृद्धि हुई है।
यहां बता दें, ये सभी तालाब और डैम पिछले साल जुलाई में ही लबालब हो गए थे, लेकिन इस बार अभी तक अगस्त में बहुत कम बारिश हुई है।
इस वजह से भदभदा, केरवा, कलियासोत और कोलार डैम के गेट अभी तक नहीं खुल सके हैं।
बड़ा तालाब भरने से खुलते हैं 2 डैम के गेट
कोलांस नदी जब उफान पर रहती है तो बड़े तालाब में पानी बढ़ जाता है। जब बड़ा तालाब लबालब हो जाता है तो भदभदा डैम के गेट खोले जाते हैं।
यह पानी सीधे कलियासोत डैम में पहुंचता है और इस डैम का लेवल भी बढ़ जाता है। इसके बाद फिर कलियासोत डैम के गेट भी खोले जाते हैं।
[caption id="attachment_882362" align="alignnone" width="1071"]
बड़े तालाब से शहर की 3 लाख से ज्यादा आबादी को पानी की सप्लाई की जाती है[/caption]
जानें, भोपाल के इन डैमों में पानी को लेवल
कोलार डैम: इसका वाटर लेवल 1516.40 फीट है। अभी इसमें 1501.14 फीट पानी जमा हुआ है।अभी इसे भरने के लिए 15 फीट से ज्यादा पानी की दरकार है।
कोलार डैम से ही राजधानी के 40 प्रतिशत हिस्से में पानी की सप्लाई होती है। पिछले साल जुलाई में इसके गेट खोलने पड़े थे।
केरवा डैम: इसमें 1673 फीट आता है। अभी तक केरवा डैम में 1664.50 फीट पानी आ चुका है। तेज बारिश होने के बाद डैम में पानी का लेवल बढ़ जाएगा।
कलियासोत डैम:डैम का अभी वाटर लेवल 1648.85 फीट है। इसकी कुल जलभराव क्षमता 1659.02 फीट है। इसके चलते डैम अभी भी करीब 10 फीट खाली है।
बड़ा तालाब के गेट खुलने पर कलियासोत डैम में पानी आएगा और गेट खोले जाएंगे।
ये भी पढ़ें: Morena Robbery Controversy: डेढ़ करोड़ की डकैती को ट्रेस कर रहे इंस्पेक्टर ने मांगा VRS, एसपी पर प्रताड़ना का आरोप
3 लाख आबादी की प्यास बुझाता है बड़ा तालाब
बड़ा तालाब को शहर की लाइफ लाइन कहा जाता है। यह शहर की पहचान भी है। इससे शहर का वाटर लेवल तो बेहतर रहता ही है।
साथ ही बड़ी आबादी की प्यास बुझाता है। बड़ा तालाब से रोजाना पुराने शहर और बैरागढ़ (संत हिरदाराम नगर) समेत आसपास के इलाकों की 3 लाख से ज्यादा आबादी को पानी की सप्लाई की जाती है। इससे 20 फीसदी से ज्यादा इलाकों में पानी सप्लाई होती है।
बड़ा तालाब से हर रोज 25 MGD (मिलियन गेलन पानी प्रतिदिन) सप्लाई होता है। इसकी कुल जलभराव क्षमता 1666.80 फीट है।
MP Longest Flyover: जबलपुर में सबसे लंबे फ्लाईओवर की सौगात, सिर्फ 7 मिनट में तय होगी 7 किमी की दूरी
MP Longest Flyover Jabalpur News: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जबलपुर में मध्यप्रदेश के सबसे लंबे फ्लाईओवर ब्रिज का शनिवार, 23 अगस्त को लोकार्पण किया। इस मौके पर 4250 करोड़ से अधिक लागत से 174 किलोमीटर लंबी 9 सड़क परियोजनाओं का भूमिपूजन भी किया गया। फ्लाईओवर का नाम वीरांगना रानी दुर्गावती के नाम पर रखा गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Longest-Flyover-Jabalpur-News-750x472.webp)
चैनल से जुड़ें