Advertisment

Bhopal Bada Talab: भोपाल का बड़ा तालाब लबालब, भदभदा डैम के गेट खुले, कलियासोत में पहुंचा पानी

Bhopal Bada Talab Bhadbhada Dam Open 2025: भोपाल की लाइफ लाइन बड़ा तालाब लबालब हो गया है। शनिवार, 6 सितंबर को भदभदा डैम के गेट पूजा-अर्चना के बाद खोल दिए गए।

author-image
BP Shrivastava
Bhopal Bada Talab Bhadbhada Dam

Bhopal Bada Talab Bhadbhada Dam


हाइलाइट्स

  • भोपाल का बड़ा तालाब छलका
  • वाटर लेवल 1666.80 फीट पहुंचा
  • भदभदा डैम के गेट खुले
Advertisment

Bhopal Bada Talab Bhadbhada Dam Open 2025: भोपाल की लाइफ लाइन बड़ा तालाब लबालब हो गया है यानी तालाब फुल टैंक लेवल 1666.80 फीट पहुंच गया है। इसी के साथ भदभदा डैम के गेट खोल दिए गए। शुरुआत में दो गेट खोले गए, लेकिन बाद में एक गेट को बंद कर दिया गया। इस मौके पर भोपाल की महापौर मालती राय और नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने पूजा-अर्चना की और इसके बाद भदभदा डैम के गेट खोले गए।

पिछले 23 साल में यह दूसरा मौका है, जब सितंबर महीने में भदभदा डैम के गेट खोले गए हैं। इससे पहले साल 2003 में सितंबर में गेट खोले गए थे। वहीं, पिछले साल (2024) भारी बारिश के कारण 2 अगस्त को ही गेट खोलने पड़े थे।

[caption id="attachment_890631" align="alignnone" width="905"]publive-image भोपाल की महापौर मालती राय और नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने पूजा-अर्चना कर भदभदा डैम के गेट खुलवाए।[/caption]

Advertisment

डैम के गेट खुलते देखने पहुंचे लोग

जानकारी के अनुसार, सुरक्षा की दृष्टि से डैम पर पुलिस बल तैनात किया गया है। कंट्रोल रूम से अतिरिक्त जवान भी बुलाए गए हैं और आम लोगों की एंट्री पर बैन लगाया गया है। इस सबके बावजूद लोग परिवार सहित डैम के गेट खुलते देखने पहुंच रहे हैं।'

फुल टैंक लेवल पर खोले गए गेट

जानकारी के अनुसार, कैचमेंट एरिया और सीहोर जिले में बारिश होने से शुक्रवार, 5 सितंबर की शाम तक बड़ा तालाब का जलस्तर 1666.50 फीट तक पहुंच गया था। इसके बाद रात में लगातार पानी बढ़ता गया। शनिवार सुबह तक फुल टैंक लेवल 1666.80 फीट तक वाटर लेवल आ गया। इसके बाद डैम प्रबंधन ने गेट खोलने का निर्णय लिया। भदभदा गेट से निकला पानी सीधे कलियासोत डैम में पहुंच रहा है, जिससे वहां भी गेट खोले जाने की संभावना है। बताते हैं केरवा डैम में भी पानी का स्तर लगातार बढ़ रहा है।

[caption id="attachment_890633" align="alignnone" width="906"]publive-image भदभदा डैम के दो गेट खुलने के बाद तेजी से निकलता पानी। बाद में एक गेट बंद कर दिया गया।[/caption]

Advertisment

पिछले साल अगस्त में ही फुल हो गए थे डैम

पिछले साल जुलाई-अगस्त में ही ये सभी डैम लबालब भर गए थे, लेकिन इस बार अगस्त में काफी कम बारिश हुई। इसलिए भदभदा, केरवा, कलियासोत और कोलार डैम के गेट अब तक नहीं खोले जा सके थे।

बड़ा तालाब भरने से 2 डैमों के खुलते हैं गेट

कोलांस नदी जब उफान पर रहती है तो बड़ा तालाब में पानी बढ़ता है। जब बड़ा तालाब पूरा भर जाता है तो भदभदा डैम के गेट खोले जाते हैं। यह पानी सीधे कलियासोत डैम में पहुंचता है। जिससे इस डैम में पानी बढ़ जाता है और फिर इसके गेट भी खुल जाते हैं। शनिवार को भदभदा डैम के गेट खोले गए हैं। पानी का लेवल बढ़ते ही कलियासोत डैम के गैट भी कभी भी खोले जा सकते हैं।

भोपाल के इन डैमों में इतना पानी

1516.40 फीट है। अभी इसमें  1516.40 फीट है। अभी इसमें 1506.82

  • कोलार डैम: इसका वाटर लेवल 1516.40 फीट है। अभी इसमें 1506.82 फीट पानी जमा है। इस हिसाब से यह काफी खाली है। कोलार डैम से ही भोपाल शहर के 40% हिस्से में पानी की सप्लाई की जाती है। पिछले साल जुलाई में इसके गेट खोलने पड़े थे।
  • केरवा डैम: कुल 1673 फीट वाले केरवा डैम में अब तक करीब 1666.60 फीट पानी भर चुका है।
  • कलियासोत डैम: इस डैम का अभी वाटर लेवल लगभग 1650 फीट है। इसकी कुल जलभराव क्षमता 1659.02 फीट है। इसके चलते डैम अभी भी करीब 9 फीट खाली है। भदभदा डैम के गेट खुलने पर कलियासोत डैम में पानी आएगा और गेट खोले जाएंगे।
Advertisment

3 लाख आबादी की प्यास बुझाता है बड़ा तालाब

बड़ा तालाब को भोपाल की लाइफ लाइन कहा जाता है। इसकी वजह यह वाटर लेवल तो बेहतर रखता ही है। साथ में बड़ी आबादी की प्यास भी बुझाता है। बड़ा तालाब से हर दिन पुराने शहर समेत बैरागढ़ (संत हिरदाराम नगर) समेत आसपास के इलाकों की 3 लाख से ज्यादा आबादी को पानी की सप्लाई की जाती है।

20% से ज्यादा इलाकों में पानी पहुंचता है। बड़ा तालाब से हर रोज 25 MGD (मिलियन गेलन पानी प्रतिदिन) सप्लाई होता है। इसकी कुल जलभराव क्षमता 1666.80 फीट है।

MP Ring Road: प्रदेश के हर छोटे शहर में बनेगा रिंग रोड, गांव से हाइवे तक डबल लेन सड़कों की तैयारी

MP Road Network: मध्यप्रदेश सरकार ने सड़क नेटवर्क को मजबूत बनाने की बड़ी पहल शुरू की है। अब सिर्फ बड़े शहर ही नहीं बल्कि छोटे शहरों को भी रिंग रोड (Ring Road) से जोड़ा जाएगा। गांव से हाइवे तक जाने वाली छोटी और सिंगल लेन सड़कों को डबल लेन में बदलकर सीधे हाइवे से कनेक्ट किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग (PWD) इस काम को अंजाम देगा और इसके लिए सर्वे का पहला चरण शुरू हो चुका है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

bhopal bada talab BHOPAL RAIN NEWS BHOPAL NEWS today Bhopal water supply KERWA DAM Kaliyasot dam Bhopal Bada Talab Water Level Bhadbhada dam gate bhopal dam gate open Bhopal Bada Talab level Bhopal dam update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें