Advertisment

BHOPAL ATIKRAMAN NEWS: 350 करोड़ की जमीन कराई गई कब्जे से मुक्त,कांग्रेस नेता पर कब्जे का आरोप

कार्यवाई में प्रभारी तहसीलदार टीटी नगर मनीष मिश्रा, नायब तहसीलदार परवेज अली, थाना प्रभारी चूनाभट्टी नितिन शर्मा, राजस्व निरीक्षक अरविंद दुबे, अतिक्रमण प्रभारी नासिर खान सहित नगर निगम जे सी बी अमला व पुलिस बल रहा मौजूद रहे।BHOPAL ATIKRAMAN NEWS

author-image
Gourav Sharma
BHOPAL ATIKRAMAN NEWS: 350 करोड़ की जमीन कराई गई कब्जे से मुक्त,कांग्रेस नेता पर कब्जे का आरोप

BHOPAL:राजधानी में प्रशासन ने शासकीय भूमि पर कब्जा हटाते हुए बड़ी कार्रवाई की है।यह कार्रवाई चूना भट्टी में की गई जिसका खसरा नंबर प्राप्त जानकारियों के अनुसार 66/2, 66/3, 66/4 बताया जा रहा है। वहीं जानकारी के अनुसार यह कब्जा पूर्व कांग्रेस पार्षद आशा जैन ने  किया हुआ  था । जिसका रकबा लगभग 5 एकड़ का आंका गया है।और कीमत लगभग 350 करोड़ की आंकी गई है।कहा जा रहा है कि इस भूमि से हर माह  4 से 5 लाख की वसूली होती थी। बता दें इस पूरे कार्रवाई का मौके पर जायजा लेने क्षेत्रीय विधायक और पूर्व मंत्री विधायक पी सी शर्मा पहुंचे थे।BHOPAL ATIKRAMAN NEWS

Advertisment

कौन-कौन रहे कार्रवाई में मौजूद

कार्यवाई में प्रभारी तहसीलदार टीटी नगर मनीष मिश्रा, नायब तहसीलदार परवेज अली, थाना प्रभारी चूनाभट्टी नितिन शर्मा, राजस्व निरीक्षक अरविंद दुबे, अतिक्रमण प्रभारी नासिर खान सहित नगर निगम जे सी बी अमला व पुलिस बल रहा मौजूद रहे।BHOPAL ATIKRAMAN NEWS

Advertisment
चैनल से जुड़ें