भोपाल। निशातपुरा थाना क्षेत्र में आज जिला प्रशासन ने नगर निगम के साथ मिलकर कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि गैस राहत हाउसिंग बोर्ड में 18 आवास खाली करवाये जा रहे है। अतिक्रमण प्रभारी नासिर खान ने बताया कि अवैध रूप से रह रहे लोगों से घर खाली करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गैस राहत और संपदा विभाग ने जिला प्रशासन से शिकायत की थी। कार्रवाई में एसडीएम मनोज उपाध्याय, एसीपी निशातपूरा अनिल त्रिपाठी सहित नगर निगम का अमला उपस्थित है।
आज का इतिहास: 23 दिसंबर 1921 में विश्व-भारती विश्वविद्यालय का उद्घाटन हुआ था। Today’s History
आज का इतिहास: 23 दिसंबर 1921 में विश्व-भारती विश्वविद्यालय का उद्घाटन हुआ था। Today's History 1672 में खगोलविद जियोवनी कैसिनी...