भोपाल। शुक्रवार सुबह नगर निगम Bhopal Atikraman की टीम ने 10 नबर मार्केट में अतिक्रमण हटाने पहुंची। सुबह से ही अवैध कब्जे और दुकानों को हटाया गया। हालांकि यहां पर कुछ दुकानदारों ने खुद ही अपना सामान हटा दिया। कुछ दुकानदार खुद अपनी दुकानों में रखे सभी सामानों को अपने साथ ले गए। उधर 10 नबर मार्केट में अतिक्रमण पर हुए इस कार्रवाई का दुकानदारों ने विरोध किया। दुकानदारों ने मौके पर मौजूद नगर निगम के अधिकारियों से बात चीत की। दुकानदारों ने नगर निगम पर कई आरोप भी लगाए। वहीं नगर निगम के अधिकारी बोले, पूरे शहर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी है।
MP में राशन घोटाला: ग्वालियर में मरने के बाद भी 4,841 लोग ले रहे राशन, हर महीने 7 लाख से ज्यादा खर्च, जांच में खुलासा
MP Ration Scam Gwalior: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में बड़ा राशन घोटाले का खुलासा हुआ है। यहां हर महीने 4,841 ऐसे...