Advertisment

भोपाल ASI डबल मर्डर अपडेट: तलाक के पहले पत्नी और साली को चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट, सिक लीव लेकर आया था आरोपी

Madhya Pradesh Bhopal ASI Inspector Wife Sister In Law Murder Case Update: मध्य  प्रदेश की राजधानी भोपाल के ऐशबाग थाना क्षेत्र स्थित सुभाष नगर में मंगलवार सुबह 11 बजे एक दिल दहला देने वाली घटना सामने

author-image
Aman jain
Bhopal ASI Wife Murder Update

Bhopal ASI Wife Murder Update

Bhopal ASI Wife Murder Update: मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल के ऐशबाग थाना क्षेत्र स्थित सुभाष नगर में मंगलवार सुबह 11 बजे एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी।

Advertisment

मंडला के मवई थाने में पदस्थ एएसआई योगेश मरावी ने अपनी पत्नी और साली की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। वह कामवाली बाई का पीछा करते हुए आया और जैसे ही बाई ने उसकी पत्‍नी के घर का दरवाजा खोला वैसे ही आरोपी ने बाई को धक्का देकर अंदर घुस गया।

ASI ने बिना किसी चेतावनी के दोनों पर ताबड़तोड़ चाकू से वार किए। इसके बाद दरवाजा बंद कर दिया और दोनों को संभलने का मौका तक नहीं मिल पाया।

इसके बाद करीब 5 मिनट बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। इसके बाद बाई सेवंती ने डायल-100 को सूचना दी और भोपाल में रहने वाले परिजनों को भी खबर दी।

Advertisment

जब पुलिस पहुंची, तो पत्नी और साली के शव लहूलुहान पड़े थे। देर शाम पुलिस ने आरोपी को मंडला से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी किराए की कार से भोपाल आया था।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1864216919500325298

लोकेशन ट्रेस से बचने आरोपी ने मोबाइल छोड़ा मंडला

डीसीपी जोन-1 प्रियंका शुक्ला ने बताया कि बालाघाट निवासी विनीता (37) की 17 साल पहले एएसआई योगेश मरावी से शादी हुई थी, लेकिन पिछले 5 साल से दोनों के बीच विवाद चल रहा था।

विनीता भोपाल में अपनी बहन मेघा उइके (32) के साथ रह रही थी। मेघा खादी ग्रामोद्योग में असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर काम करती थी।

Advertisment

मंगलवार को विनीता और योगेश के तलाक के पेपर तैयार होने वाले थे और इससे पहले योगेश ने सिक लीव लेकर भोपाल आकर यह हत्या की वारदात अंजाम दी। आरोपी ने अपनी लोकेशन ट्रेस न हो, इसके लिए अपना मोबाइल मंडला में छोड़ दिया था।

यह भी पढ़ें- जैसे को तैसा: ट्रैफिक पुलिस ने बिना हेलमेट चालान काटा तो बिजलीकर्मी ने उसी की चौकी में छापा मार काट दिया बिजली कनेक्शन

रिटायर्ड प्रिंसिपल की बेटियां मेघा-विनीता

आपको बता दें कि मेघा और विनीता शासकीय स्कूल के रिटायर्ड प्रिंसिपल की बेटियां थीं। इनका कोई भाई नहीं है। दोनों बहनें अपने परिवार की महत्वपूर्ण सदस्य थीं और उनकी हत्या की खबर सुनकर परिजन बेहद ही परेशान हैं।

Advertisment

पुलिस रिपोर्ट में सामने आए सच

पुलिस जांच में सामने आया कि योगेश 4 दिन पहले भी विनीता से मिलने आया था, लेकिन उस समय विनीता ने दरवाजा नहीं खोला। ऐसा लगता है कि विनीता को शक था कि योगेश कुछ भी कर सकता है और वह उससे खुद को सुरक्षित रखना चाहती थी।

इसके बाद मंगलवार को योगेश बाई के पीछे-पीछे विनीता और मेघा के घर पहुंचा। जैसे ही बाई ने दरवाजा खोला, योगेश ने उसे धक्का देकर अंदर घुस गया और हमला कर दिया। एडिशनल डीसीपी रश्मि दुबे अग्रवाल ने बताया कि हमले के दौरान विनीता की बहन मेघा बिस्तर पर लेटी हुई थी। घटना स्थल पर दीवार पर खून के छींटे मिले हैं।

पत्‍नी पर था ASI को शक

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार योगेश और विनीता की शादी को 17 साल हो चुके थे, लेकिन कोई संतान नहीं थी। बीते 5 सालों से विनीता-योगेश के बीच लड़ाईयां होने लगी थीं। योगेश अपनी पत्नी पर शक करता था।

पिछले 4 महीनों से दोनों के बीच झगड़ा काफी बढ़ गया थीं। विनीता मायके रहने लगी। इस पर भोपाल में रहने वाली छोटी बहन मेघा ने उसे अपने पास बुला लिया था।

योगेश को विनीता के भोपाल में रहने पर आपत्ति थी। उसे शक था विनीता यहां अन्‍य पुरुष से मिलती है। वह विनीता से कई बार कह चुका था कि ससुराल रहो या मायके में रहो।

कुछ दिन पहले बालाघाट में दोनों परिवारों के बीच इस बात को लेकर बात भी हो चुकी थी। इसमें तय हुआ कि अब दोनों का तलाक करवा देते हैं। इसीलिए मंगलवार को तलाक के पेपर तैयार होने ही वाले थे कि इसके पहले योगेश ने ऐसा कदम उठा लिया।

यह भी पढ़ें- 

भोपाल में ASI ने की पत्नी और साली की हत्या: मंडला में पदस्थ है आरोपी योगेश मरावी, ऐशबाग थाना क्षेत्र का मामला
Bhopal ASI Wife Murder

मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक एएसआई ने अपनी पत्नी और साली को बेरहमी से चाकुओं से मारकर मौत के घाट उतार दिया।

आपको बता दें घटना ऐशबाग थाना क्षेत्र की है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी एएसआई योगेश मरावी मंडला जिले में पदस्थ था।

पारिवारिक विवाद के चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि मरावी ने पहले अपनी पत्नी पर हमला किया और फिर साली पर चाकू से वार कर दोनों की हत्या कर दी। पढ़ें पूरी खबर..........

mp police bhopal police bhopal murder case Bhopal ASI Wife Murder Wife and Sali killing
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें