Advertisment

भोपाल में पदस्थ ASI की जेब से निकले लेटर ने खोले कई राज: पत्नी और साली की हत्या के बाद SI था टारगेट, फिर ये था प्लान

ASI Bhopal Double Murder Case: भोपाल में पदस्थ ASI की जेब से निकले लेटर ने खोले कई राज: पत्नी और साली की हत्या के बाद SI था टारगेट, फिर ये था प्लान

author-image
Rohit Sahu
भोपाल में पदस्थ ASI की जेब से निकले लेटर ने खोले कई राज: पत्नी और साली की हत्या के बाद SI था टारगेट, फिर ये था प्लान

ASI Bhopal Double Murder Case: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हुए डबल मर्डर मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। आरोपी की पत्नी का ग्वालियर के एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर के साथ अवैध संबंध था। इस संबंध के कारण आरोपी ने अपनी पत्नी और साली की हत्या कर दी। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को उसकी जेब में एक नोट मिला था जिसमें कई बड़े खुलासे हुए हैं। आरोपी ने अपने बयान में बताया है कि उसकी पत्नी के अवैध संबंध थे, और उसकी साली उसकी पत्नी को भड़काती थी और पति-पत्नी के बीच सुलह नहीं होने देती थी।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1864288577795842252

आरोपी की जेब मिले नोट में ये बड़े खुलासे हुए

भोपाल में डबल मर्डर केस (ASI Murder Wife Saali) में बड़ा खुलासा हुआ है। आरोपी योगेश को भोपाल के ऐशबाग थाने ले जाया गया, जहां पूछताछ के दौरान उसकी जेब से सुसाइड नोट मिला। इसमें पत्नी के अवैध संबंधों का जिक्र है, जिसमें ग्वालियर के एक एसआई का नाम शामिल है। योगेश ने अपनी पत्नी और साली की हत्या करने के बाद एसआई को मारने की योजना बनाई थी, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। अब ऐशबाग पुलिस आरोपी को घटनास्थल पर लेकर जाएगी और जांच करेगी।

पुलिस ने मंडला से पकड़ा

मंगलवार को मंडला में पदस्थ एएसआई योगेश मरावी ने भोपाल में अपनी पत्नी विनीता और साली मेघा की हत्या कर दी थी। उसने धारदार हथियार से कई वार किए, जिसमें प्राइवेट पार्ट पर भी चाकू से हमला किया गया था। इस हमले में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना के बाद योगेश फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने उसे मंडला से गिरफ्तार कर लिया था।

यह भी पढ़ें: भोपाल ASI डबल मर्डर अपडेट: तलाक के पहले पत्नी और साली को चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट, सिक लीव लेकर आया था आरोपी

Advertisment
5 साल से अलग रह रहे थे

17 साल पहले हुई शादी के बाद, योगेश और विनीता पांच साल से अलग रह रहे थे। घटना के दिन, उनके तलाक के पेपर तैयार होने वाले थे, जिससे योगेश बहुत नाराज था। वह चार दिन पहले भी भोपाल आया था, लेकिन तब विनीता ने दरवाजा नहीं खोला था। विनीता और उसके परिजनों को पहले से ही शक था कि योगेश कुछ भी कर सकता है। योगेश और विनीता की शादी 17 साल पहले हुई थी, लेकिन संतान नहीं होने के कारण वे पांच साल से अलग थे। योगेश बार-बार साथ रहने का दबाव बनाता था।

यह भी पढ़ें: MP NEWS : Chhindwara सांसद Vivek Sahu ने की गृहमंत्री Amit Shah से मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई बात!

domestic dispute bhopal double murder Bhopal ASI Wife Murder Bhopal Ashbagh ASI Yogesh Maravi ASI murder wife and sister-in-law knife attack Ashbagh police ASI Bhopal Double Murder Case:
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें