Bhopal Farzi Call Center News: राजधानी भोपाल में एक बड़े साइबर ठगी के मामले में पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। जांच के दौरान पुलिस ने 80 से ज्यादा कंप्यूटर और 26 मोबाइल सिम कार्ड जब्त किए हैं। यह मामला एक कॉल सेंटर से जुड़ा हुआ है, जहां युवक और युवतियों को शेयर बाजार में निवेश से संबंधित विज्ञापन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करने के लिए नियुक्त किया गया था। इन विज्ञापनों के माध्यम से लोगों को ठगा जाता था और उन्हें इन्वेस्टमेंट के नाम पर फंसाया जाता था।
अफजल खान और उसका परिवार इन्वॉल्व
जांच में सामने आया कि अफजल खान, उसकी बेटी सायमा और परिवार के अन्य सदस्य भी इस कॉल सेंटर से जुड़े हुए थे। हालांकि, मामला सामने आने के बाद अफजल खान और उसका परिवार ग्रीन पार्क कॉलोनी और अशोका गार्डन स्थित अपने घरों में ताला लगाकर फरार हो गया है। पुलिस को यह भी पता चला है कि अफजल खान टीकमगढ़ का निवासी है और उसका साला मुईन खान भी इस ठगी में शामिल था। मुईन खान टीकमगढ़ में इन्वेस्टमेंट के नाम पर लोगों का पैसा ठगता था।
बैंक खाते का इस्तेमाल और ट्रांजैक्शन
जांच में यह भी पता चला है कि अफजल खान के बैंक खाते का इस्तेमाल कई साइबर ठगी की रकम के लेन-देन में किया गया था। पुलिस ने इन ट्रांजैक्शन को ट्रैक करना शुरू कर दिया है और फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। इस मामले में अब तक कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं, जो इस ठगी के नेटवर्क को उजागर कर रहे हैं।
पुलिस की कार्रवाई और जांच
कुछ दिन पहले ऐशबाग पुलिस ने इस कॉल सेंटर पर छापा मारकर कार्रवाई की थी। इस दौरान 80 से अधिक कंप्यूटर और 26 मोबाइल सिम कार्ड जब्त किए गए। हालांकि, मामले की सही से जांच न करने और मामूली धाराओं में केस दर्ज करने के कारण एक एएसआई को लाइन अटैच किया गया है। पुलिस अब इस मामले की गहन जांच कर रही है और फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है।
यह भी पढ़ें- Bhopal Factory Fire: भोपाल में केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, इलाके में मची अफरा-तफरी