Bhopal Army Marathon 2025: आर्मी दिवस पर भोपाल में रविवार (19 जनवरी) को आर्मी मैराथन आयोजित की जाएगी। मैराथन का आयोजन द्रोणाचल योद्धा स्थल एयरपोर्ट रोड मिलिट्री स्टेशन से किया जाएगा। मैराथन सुबह 6 बजे से 9 बजे तक रहेगी।
तीन तरह की होगी मैराथन
इसमें तीन प्रकार 21 किमी, 10 किमी और 5 किमी की दौड़ होगी। 21 किलोमीटर की रेस सुबह 6 बजे योद्धा स्थल से शुरू होकर मेन गेट से सिंगार चौली, लालघाटी चौराहा, वीआईपी रोड, रेत घाट, पॉलिटेक्निक चौराहा, बाणगंगा चौराहा, रोशनपुरा चौराहा, अपैक्स बैंक तिराहा, प्लेटिनम प्लाजा, अटलप से यू-टर्न लेकर योद्धा स्थल पर समाप्त होगी।
दस किमी की दौड़ सुबह 6.30 बजे योद्धा स्थल से शुरू होकर मेन गेट से सिंगार चौली, लालघाटी चौराहा, वीआईपी रोड, कोहेफिजा रोटरी से यू-टर्न होकर योद्धा स्थल पर समाप्त होगी।
पांच किमी की रेस सुबह 7 बजे से योद्धा स्थल से प्रारंभ होगी। मेन गेट से सिंगार चौली, दाता कॉलोनी, लालघाटी चौराहा से इसी मार्ग पर यू-टर्न होकर योद्धा स्थल पर खत्म होगी।
ये रहेंगे परिवर्तित मार्ग
राजा भोज एयरपोर्ट पहुंचे के लिए सभी वाहन भारी व मालवाहक गाड़ियों को छोड़कर प्लेटिनम प्लाजा से रोशनपुरा, बाणगंगा, पॉलिटेक्निक चौराहा, रेतघाट, वीआईपी रोड, लालघाटी, चौराहा होकर एयरपोर्ट जा सकेंगे। जरूरत पड़ने पर उक्त मार्ग के स्थान पर लिली टॉकीज, हमीदिया रोड, बस स्टेण्ड, जेपी ओवर ब्रिज, बेस्ट प्राईज, करोंद और गांधीनगर होकर जा सकेंगे।
इंदौर की ओर जो वाहन चालक मातामंदिर से डिपो, भारत माता चौराहा, भदभरा चौराहा और नीलबड़ होकर आजा सकेंगे।
जो वाहन नए शहर से सीहोर की ओर जाना चाहते हैं। वह लिंक रोड नंबर 3, मैनिट चौराहा, भदभदा चौराहा, नीलबड़, रातीबड़, झागरिया होकर आवागमन कर सकेंगे।
प्लेटिनम प्लाजा से रोशनपुरा की ओर आने वाले वाहन माता मंदिर, प्लेटिनम प्लाजा, जवाहर चौक होकर आवागमन कर सकेंगे।
पार्किंग और डायवर्सन व्यवस्था
दो पहिया वाहन जौहरी फार्म हाउस योद्धा स्थल के सामने, चार पहिया वाहन स्टेंट हेंगर, नायरा पेट्रोल पंप के पास और बस वाहन ओल्ड एयरपोर्ट रोड हनुमान मंदिर के सामने पार्क होंगे।
यह भी पढ़ें-
एमपी में ठंड और कोहरे का कहर, कई जिलों में 18 जनवरी तक छुट्टी, जानिए अगले 24 घंटे कैसा रहेगा मौसम