हाइलाइट्स
-
भोपाल में गौमाता की दुर्दशा
-
अरवलिया गौशाला में भूख-प्यास से गायों की मौत
-
भोपाल नगर निगम की लापरवाही
Bhopal Aravaliya Gaushala Dead cow: भोपाल नगर निगम की अरवलिया गौशाला में 12 से ज्यादा गायें मृत मिली हैं। निगम की गौशाला में न गायों के लिए पीने का पानी था और न ही खाने के लिए भूसा-चारा। भूख-प्यास की वजह से गौमाता की तड़प-तड़पकर जान चली गई। गौशाला में भोपाल नगर निगम की लापरवाही और बदइंतजामी का नजारा देखने को मिला।
तस्वीरों में गौमाता की दुर्दशा !

12 से ज्यादा गौवंश मृत
अरवलिया गौशाला में 12 से ज्यादा गायें मृत पाई गईं। कई गायों की हालत गंभीर है। नगर निगम की गौशाला की अव्यवस्थाओं की पोल खुल गई।

गौमाता के खाने-पीने की व्यवस्था नहीं
अरवलिया गौशाला में गायों के लिए पीने का पानी नहीं था। इसके साथ ही खाने के लिए भूसा या चारे का भी इंतजाम नहीं था। गायें भूख और प्यास से बदहाल हैं।
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा
बुधवार को अचानक अरवलिया गौशाला पहुंचे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मृत गौवंश को देखकर हंगामा कर दिया। गौशाला में अव्यवस्थाएं देखने के बाद कार्यकर्ता नाराज हो गए और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए।
कूनो में चीता मित्र की नौकरी बहाल: चीतों को पानी पिलाने पर हटाया गया था ड्राइवर, विरोध के बाद बैकफुट पर आया मैनेजमेंट
Kuno Cheetah water video viral driver job: कूनो नेशनल पार्क में चीता मित्र को उसकी नौकरी वापस मिल गई है। कूनो नेशनल पार्क में चीतों को पानी पिलाने वाले ड्राइवर की नौकरी बहाल कर दी गई है। चीतों को पानी पिलाने का वीडियो वायरल होने के बाद नेशनल पार्क मैनेजमेंट ने सुरक्षा नियमों का हवाला देकर उसे नौकरी से हटा दिया था। अब विरोध के बाद मैनेजमेंट बैकफुट पर आ गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…