Advertisment

घोर लापरवाही: अपोलो अस्पताल चेन्नई ने महिला टीचर का शव ही बदल दिया, चेहरा देख परिजन की निकल पड़ी चीख

Bhopal News: भोपाल में अंतिम संस्कार की तैयारी के दौरान उस वक्त हड़कंप मच गया जब मृतका के परिजनों ने देखा कि शव किसी और महिला का है। चेन्नई के अपोलो अस्पताल से शव की अदला-बदली हुई थी।

author-image
BP Shrivastava
Bhopal News

हाइलाइट्स

  • अपोलो अस्पताल चेन्नई ने शव बदल कर भेजा
  • भोपाल में शव देखने के बाद परिजन हैरान
  • बंगाल पहुंचे शव को अब भोपाल लाया जा रहा
Advertisment

Bhopal News: मां की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत के बाद अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही है। अमेरिका में रहने वाला बेटा थोड़ी देर पहले ही भोपाल पहुंचा है। सभी गमजदा रिश्तेदार, दोस्त और स्कूल का स्टाफ अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए आसाराम नगर बागमुगालिया में इकट्ठा हुए हैं। थोड़ी देर बाद परिजनों ने हैरानी से चिल्लाते हुए कहा, 'हे राम, यह मेरी मां नहीं है। यह तो किसी और का शव है।' यह सुनते ही वहां हलचल मच गई। तुरंत अपोलो अस्पताल चेन्नई से संपर्क किया गया, जहां पता चला कि चेन्नई से एयर द्वारा भेजा गया शव किसी बंगाल की महिला का है। इस गंभीर लापरवाही के बाद अपोलो अस्पताल चेन्नई के प्रबंधन ने कहा कि आपकी मां का शव सड़क मार्ग से लाया जा रहा है। अंतिम संस्कार में आए दुखी रिश्तेदार और दोस्त वापस लौट गए।

अंतिम संस्कार से पहले चेहरा देख भौचक्के रह गए परिजन

जानकारी के मुताबिक, केन्द्रीय विद्यालय-3 बागमुगालिया की रिटायर शिक्षिका अविका सेनी को कुछ महीने पहले कैंसर हो गया था। कई महीनों तक राजधानी में इलाज कराने के बाद उन्हें अपोलो अस्पताल भोपाल में भर्ती कराया गया था। वहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। मां के निधन की खबर अमेरिका में बसने वाले बेटे सार्थक को दी गई। शुक्रवार को सार्थक अमेरिका से जल्दी-जल्दी फ्लाइट लेकर भोपाल पहुंचा। यहां मां के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी। जैसे ही मृतका के शव को अंतिम संस्कार के लिए खोला गया, तो कफन में लिपटी महिला कोई और थी, न कि उसकी मां। यह देखकर सभी लोग हैरान रह गए। दुखी परिवार के लिए यह एक बड़ा सदमा था। अब मां के शव का इंतजार किया जा रहा है। यहां आने के बाद ही अंतिम संस्कार होगा।

ये भी पढ़ें: Indore Gold Rate: सोने की कीमत में गिरावट जारी, चांदी में 300 रुपए का सुधार, विदेशी बाजार और व्यापार समझौते का असर

Advertisment

अब बंगाल से लाया जा रहा शव

शव बदलने की जानकारी परिजन ने आपोलो अस्पताल प्रबंधन के दी। उन्होंने बताया आपकी मां का शव गलती से बंगाल चला गया है। अब सड़क मार्ग से शव भोपाल लाया जा रहा है। वहीं भोपाल से बंगाल की महिता का शव वहां भेजा गया है। इस घोर लापरवाही के संबंध में अपालो अस्पताल प्रबंधन का फिलहाल कोई बयान नहीं आया है। अस्पताल की इस घोर लापरवाही से मृतक महिला के परिजन नाराज हैं। उनका मानना है कि इतना बड़ा अस्पताल इतनी बड़ी गलती कैसे कर सकता है ? इस मामले में लापरवाही बरतने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाना चाहिए। अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पहुंचे रिश्तेदार और परिचित अब के इस कार्य को लेकर नाराज हैं। यहां मौजूद लोगों का कहना था कि अस्पताल की लापरवाही की वजह से एक दुखी परिवार की परेशानी और बढ़ा दी है।

भोपाल, इंदौर-उज्जैन में आंधी-बारिश का अलर्ट: एमपी के 40 से ज्यादा जिलों में बारिश की संभावना, 13 मई तक रहेगा ऐसा ही मौसम

MP Weather Alert

MP Weather Alert: मौसम विभाग के अनुमान के बावजूद भोपाल में शुक्रवार, 9 मई को मौसम सामान्य रहा। आज फिर यानी शनिवार,10 मई को इंदौर, भोपाल, उज्जैन-जबलपुर समेत मध्यप्रदेश के 40 से अधिक जिलों में मौसम बदला रहेगा। IND ने इन जिलों में आंधी, हल्की बारिश और गरज-चमक का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा अब 13 मई तक रहेगा आंधी-बारिश का मौसम। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisment
bhopal news Bhopal body swapping Apollo hospital negligence Chennai wrong body funeral dispute
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें