Basketball Player Anshul Singh Sikarwar: भोपाल के उभरते बास्केटबाल प्लेयर अंशुल सिंह सिकरवार नेशनल यूथ चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे। मुंबई में अमेरिकन कोच से ट्रेनिंग ले रहे अंशुल वर्तमान में पुड्डुचेरी में 9 अप्रैल से शुरू हो रही चैंपियनशिप में हुनर दिखाएंगे।
भोपाल में बास्केटबाल का ककहरा सीखने के बाद अब अंशुल का सिलेक्शन कार्वस अमेरिकन एकेडमी मुंबई में पढ़ाई के साथ ट्रेनिंग ले रहे हैं। इस प्रतिष्ठित एकेडमी अंशुल का चयन इसी साल टैलेंट सर्च के तहत हुआ है।

एमपी टीम के लिए जीत चुके हैं ब्रांज मेडल
अंशुल का मध्यप्रदेश यूथ टीम में चयन किया गया। वे 9 से 16 अप्रैल तक पुड्डुचेरी में होने वाली नेशनल यूथ अंडर-16 मेंस बास्केटबाल चैंपियनशिप में अपना हुनर दिखाएंगे।
इससे पहले नेशनल सबजूनियर बास्केटबाल स्पर्धा में ब्रांज मेडलिस्ट एमपी टीम के खिलाड़ी रहे।
कोच यशवंत कुशवाह ने अंशुल के टैलेंट को पहचाना
6 फीट 4 इंच हाइट वाले अंशुल कक्षा 10वीं के छात्रा हैं। उन्होंने बास्केटबाल की कोचिंग कोच यशवंत कुशवाह से ली। इससे पहले मदर टैरेसा स्कूल के एजाज ने बास्केटबाल हाथ में थमाई। पैरेंट्स के अनुसार अंशुल के हुनर को सबसे पहले कोच यशवंत कुशवाह ने पहचाना और बास्केटबाल खेलने के लिए प्रेरित किया।

अंशुल के पिता भोपाल में SI
बास्केटबाल खिलाड़ी अंशुल सिंह के पिता राघवेंद्र सिंह सिकरवार भोपाल (टीटी नगर थाना) में सब इंस्पेक्टर हैं, जबकि मां (रीना सिकरवार) हाउस वाइफ हैं। अंशुल को ग्राउंड तक पहुंचाने में पैरेंट्स की बड़ी भूमिका रही।
ये भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल संग तलाक के बाद अब खतरों से खेलेंगी धनश्री वर्मा!
भोपाल संभाग बास्केटबाल एसोसिएशन ने खुशी जाहिर की

अंशुल सिंह ने एमपी यूथ बास्केटबाल टीम में सिलेक्ट होने पर भोपाल संभाग बास्केटबाल एसोसिएशन ने खुशी जाहिर की है। उन्हें एसोसिएशन के अध्यक्ष ध्रुव नारायण सिंह, सचिव यशवंत सिंह कुशवाह, सुशील सिंह, ऐक्सीलेंस स्कूल के प्राचार्य पी.के. पाराशर, संजय. के. श्रीवास्तव, सी.एस. धाकड़, प्रमोद अवस्थी, प्रवीण प्रजापति, संजय श्रीवास्तव, अरूण भोगलीवाल, माइकल एंथोनी, कीर्ति गोस्वामी, जीतेन्द्र शुक्ला, मोनीस सिद्दिकी आदि ने बधाई दी एवं मध्य प्रदेश टीम के अच्छे प्रर्दशन के लिए शुभ कामनाएं की हैं।
MP Sports Award: मप्र में खेल पुरस्कारों का ऐलान, 12 विक्रम, 11 एकलव्य, 3 विश्वामित्र और लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड घोषित
MP Sports Award: मध्यप्रदेश में लम्बे इंतजार के बाद साल 2023 के सर्वोच्च खेल पुरस्कारों (शिखर खेल पुरस्कार) की गुरुवार, 3 अप्रैल को घोषणा कर दी गई। इसमें 12 खिलाड़ियों को विक्रम, 11 को एकलव्य, 3 प्रशिक्षकों को विश्वामित्र और एक खेल हस्ती को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया जाएगा। इस बार विक्रम अवॉर्ड कैटेगरी में मामूली बदलाव किया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…