Advertisment

MP: थाईलैंड में डूबे भोपाल के अंकित की मौत पर उठे सवाल, बहन बोलीं- भाई को तैरना आता था, पिता बोले- सही जांच होनी चाहिए

Bhopal Ankit Sahu Death Mystery: भोपाल के शाहजहानाबाद इलाके में रहने वाले अंकित साहू की थाईलैंड में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई है। अंकित बीएल लाइफ साइंस कंपनी में काम करते थे।

author-image
anjali pandey
MP: थाईलैंड में डूबे भोपाल के अंकित की मौत पर उठे सवाल, बहन बोलीं- भाई को तैरना आता था, पिता बोले- सही जांच होनी चाहिए

Bhopal Ankit Sahu Death Mystery: भोपाल के शाहजहानाबाद इलाके में रहने वाले अंकित साहू की थाईलैंड में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई है। अंकित बीएल लाइफ साइंस कंपनी में काम करते थे। 23 अक्टूबर को कंपनी टूर पर थाईलैंड गए थे। 27 अक्टूबर को परिवार को खबर मिली कि अंकित समुद्र में डूब गए और कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई।

Advertisment

परिवार इस हादसे को लेकर कई सवाल उठा रहा है। बहन आयुषी साहू ने बताया कि उनके भाई को तैरना अच्छी तरह से आता था, जिस जगह यह हादसा हुआ वहां पानी केवल घुटनों तक था। उन्होंने कहा अगर भैया को तैरना आता था तो वो कैसे डूबे? और सबसे बड़ा सवाल ये है कि उनके साथ गए एक साथी ने भाभी से मोबाइल का पासवर्ड क्यों मांगा?

परिवार की शंका: पासवर्ड क्यों मांगा गया?

[caption id="attachment_924050" align="alignnone" width="776"]publive-image परिवार की शंका: पासवर्ड क्यों मांगा गया?[/caption]

आयुषी ने बताया कि अंकित के साथ गए उनके सहयोगी ने भाभी से मोबाइल का पासवर्ड का पैटर्न वीडियो बनवाकर मांगा। परिवार को समझ नहीं आ रहा कि पासवर्ड की जरूरत क्यों पड़ी। आयुषी ने कहा कि हम नहीं जानते कि वहां क्या हुआ। हमें जो बताया गया, वही हम जान रहे हैं। पर हमें सच्चाई चाहिए।

Advertisment

पिता की पीड़ा

वहीं अंकित के पिता देवेंद्र साहू ने बताया कि, “हम चाहते हैं कि इस घटना की सही जांच हो। सब रिपोर्ट सामने आनी चाहिए। बच्चा हमेशा अपना मोबाइल अपने पास रखता था, तो वो दूसरे के पास कैसे पहुंचा? हमसे पासवर्ड लेकर क्या कुछ डिलीट किया गया? ये समझ नहीं आ रहा।

आखिरी बातचीत और संदिग्ध कॉल

[caption id="" align="alignnone" width="948"]आखिरी बातचीत और संदिग्ध कॉल आखिरी बातचीत और संदिग्ध कॉल[/caption]

आयुषी ने बताया कि 27 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे तक उनकी भैया से बात हुई थी। 3 बजे कॉल आया कि भैया के फेफड़ों में पानी भर गया है और वो ICU में हैं। आधे घंटे बाद बताया गया कि अब वो नहीं रहे। उन्होंने बताया कि उनके साथ गए लोगों में से एक निकेश नाम का युवक था, जो घटना के बाद से संपर्क में नहीं है।

Advertisment

साथी का व्यवहार संदिग्ध

परिवार ने बताया कि शुरू में कंपनी के लोगों ने कहा था कि पोस्टमॉर्टम की जरूरत नहीं है, पर डॉक्टर रिश्तेदार की सलाह पर उन्होंने अटॉप्सी कराने पर जोर दिया। अंकित की पार्थिव देह रविवार को भोपाल लाई जाएगी।

ये भी पढ़ें :  मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर नई उड़ान: पीएम श्री हवाई पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा’ का होगा शुभारंभ, 20 नवंबर से होगा संचालन

थाईलैंड में घटना का स्थान

आयुषी के मुताबिक, यह घटना रेडिसन होटल के सामने के बीच पर हुई, जहां वे ठहरे हुए थे। उस वक्त पानी सिर्फ घुटनों तक था, जबकि अंकित की लंबाई 6 फीट थी। “भैया को स्विमिंग आती थी, वहां दो फैमिली और दो बैचलर गए थे। जब हादसा हुआ, तब बाकी सभी कहीं और थे, जो खुद में एक बड़ा सवाल है,” उन्होंने कहा।

Advertisment

निकेश से कोई जवाब नहीं

घटना के वक्त मौजूद निकेश से जब दैनिक भास्कर ने व्हाट्सएप कॉल पर बात करने की कोशिश की, तो उन्होंने कहा कि “मैं अपने परमानेंट नंबर से कॉल करता हूं,” लेकिन उसके बाद उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

ये भी पढ़ें : Gold Rate Today 1 November 2025: सोने में फिर लौटी चमक, चांदी लुढ़की, जानिए 1 नवंबर के ताजा रेट

bhopal news mysterious death Bhopal Ankit Sahu death Thailand drowning case BL Life Science employee Thailand tour tragedy mobile password issue family demands investigation death in Thailand Ankit Sahu case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें