Advertisment

Bhopal ROB Construction: 90 डिग्री ब्रिज मामले में 2 CE समेत 7 इंजीनियर सस्पेंड, सीएम मोहन के आदेश के बाद एक्शन

Bhopal ROB Construction: भोपाल के एशबाग रोड ओवरब्रिज निर्माण कार्य में लापरवाही बर्ती जाने पर सीएम मोहन यादव ने 8 इंजीनियरों के खिलाफ आदेश जारी किए हैं। दो को तत्काल रूप से निलंबित भी कर दिया है।

author-image
Vishalakshi Panthi
Bhopal ROB Construction (1)

Bhopal ROB Construction: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल स्थित ऐशबाग रोड ओवरब्रिज (ROB) निर्माण में लापरवाही पाए जाने पर कड़ा रुख अपनाया है। पहले दिए गए जांच आदेशों के बाद अब जांच रिपोर्ट के आधार पर लोक निर्माण विभाग (PWD) के आठ इंजीनियरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है। इनमें दो चीफ इंजीनियर समेत कुल सात इंजीनियरों को तत्काल निलंबित कर दिया गया है, जबकि एक सेवानिवृत्त अधीक्षण यंत्री (Superintending Engineer) पर विभागीय जांच शुरू की जा रही है।

Advertisment

ब्लैकलिस्ट की गई निर्माण एजेंसी और डिजाइन फर्म

मुख्यमंत्री यादव ने जानकारी दी कि ऐशबाग ROB प्रोजेक्ट में दोषपूर्ण डिज़ाइन प्रस्तुत करने के चलते निर्माण एजेंसी और डिज़ाइन कंसल्टेंट दोनों को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की लापरवाहियां न केवल निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठाती हैं बल्कि आम नागरिकों की सुरक्षा को भी खतरे में डालती हैं। इसलिए इस मामले में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी।

इन इजीनियरों के खिलाफ आदेश जारी 

1. जीपी वर्मा मुख्य अभियंता
2. संजय खंडे मुख्य अभियंता
3. जावेद शकील, कार्यपालन यंत्री
4. शबाना रजक कार्यपालन यंत्री (डिजाइन)
5. सोनल सक्सेना, सहायक यंत्री (डिजाइन)
6. उमाशंकर मिश्रा, उपयंत्री
7. रवि शुक्ला, उपयंत्री
8. एमपी सिंह, सेवानिवृत्त अधीक्षण यंत्री

सुधार कार्य के लिए बनी विशेष कमेटी

Bhopal ROB Construction

publive-image

प्रोजेक्ट में सामने आई खामियों को सुधारने के लिए सरकार ने एक विशेष समिति का गठन किया है। यह कमेटी ओवरब्रिज की संरचना में जरूरी तकनीकी सुधारों की निगरानी करेगी। मुख्यमंत्री ने साफ किया कि जब तक सुधार कार्य पूरे नहीं होते, तब तक इस ओवरब्रिज का उद्घाटन नहीं किया जाएगा। उन्होंने दोहराया कि नागरिकों की सुरक्षा और आधारभूत ढांचे की गुणवत्ता उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Advertisment

क्या है ऐशबाग ROB विवाद?

भोपाल शहर के ऐशबाग इलाके में रेलवे लाइन के ऊपर बनाए गए इस ओवरब्रिज को लेकर विवाद तब शुरू हुआ, जब इसकी डिजाइन में एक अजीबोगरीब 90 डिग्री का मोड़ सामने आया। यह डिजाइन न सिर्फ तकनीकी रूप से असुविधाजनक था, बल्कि यात्रियों के लिए भी खतरनाक माना गया। यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में आ गया।

MP Govt Employees: कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आदिवासियों से कहा- सरकार की छवि बिगाड़ रहे अधिकारी, मामा आपके साथ

MP Govt Employees Agriculture Minister Shivraj Singh Chouhan Image damage statement hindi news

MP Govt Employees: सीहोर में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान वन विभाग के अफसरों पर भड़क गए। उन्होंने कहा कि ये अफसर सब गड़बड़-सड़बड़ करते हैं। खबर पूरी पढ़ने के लिए क्लिक करें..

Advertisment
bhopal news CM Mohan Yadav Bhopal Road Overbridge Construction
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें