हाइलाइट्स
- ऐशबाग रोड गड्ढों का अनोखे अंदाज में विरोध
- रहवासियों ने केक काटकर जताया आक्रोश
- कांग्रेस नेता ने सड़क भ्रष्टाचार पर साधा निशाना
Bhopal Aishbagh Potholes Birthday Celebration: राजधानी भोपाल में खराब सड़कों और गड्ढों से परेशान लोगों ने विरोध जताने का अनोखा तरीका अपनाया। ऐशबाग स्टेडियम रोड पर पिछले दस सालों से मौजूद गड्ढों के जन्मदिन का जश्न ढोल धमाकों, आतिशबाजी और केक काटकर मनाया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय रहवासी शामिल हुए और बाद में भोज का भी आयोजन किया गया।
Bhopal: गड्ढों पर रखा केक और ढोल-धमाकों के साथ हुआ सेलिब्रेशन, खराब सड़कों को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन.!#BhopalProtest #CongressProtest #PotholeBirthday #BhopalNews #RoadCondition pic.twitter.com/BEMfMd9k00
— Bansal News Digital (@BansalNews_) September 10, 2025
दस साल से गड्ढों से जूझ रहे रहवासी
अंतरराष्ट्रीय ऐशबाग स्टेडियम रोड पर लगभग 1.5 लाख की आबादी रहती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते एक दशक से यह सड़क गड्ढों और जलभराव की समस्या से जूझ रही है। बारिश के मौसम में हालत इतनी खराब हो जाती है कि जाम और दुर्घटनाएं आम बात हो जाती हैं। रहवासी हर दिन परेशानी झेलते हैं लेकिन सुधार की कोई ठोस पहल अब तक नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें- HDFC Bank UPI Service Update: HDFC Bank का बड़ा अलर्ट, 12 सितंबर को नहीं कर पाएंगे UPI ट्रांजेक्शन, जानिए पूरी डिटेल
गड्ढे के दसवें जन्मदिन पर कटा केक
सैकड़ों की संख्या में पहुंचे ऐशबाग के लोगों ने ढोल नगाड़ों और आतिशबाजी के बीच गड्ढों के दसवें जन्मदिन का केक काटा। कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने रहवासियों के साथ इस अनोखे प्रदर्शन का अगुवाई की। उन्होंने कहा कि भोपाल की सड़कों की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है और सरकार केवल भ्रष्टाचार में उलझी हुई है।
कांग्रेस नेता ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
मनोज शुक्ला ने इस मौके पर कहा कि भोपाल की सड़कों पर कहीं भी गड्ढे, जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति से बचा नहीं जा सकता। उन्होंने आरोप लगाया कि करोड़ों रुपये खर्च होने के बावजूद स्थिति में सुधार नहीं हुआ, बल्कि जनता का पैसा भाजपा नेताओं और अधिकारियों की जेब में जा रहा है।
Indore School Rishwat Case: लिफाफे में दो पैसे…इंदौर में टीचर्स से रिश्वत लेते स्कूल प्रिंसिपल अरेस्ट, बोली-गलती हो गई
मध्य प्रदेश में रिश्वतखोरों के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई लगातार जारी है। लोकायुक्त के एक्शन के बाद भी रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। काम के बदले रिश्वत मांगने के मामले सामने आ रहे हैं। अब इंदौर में शिक्षा के मंदिर को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहां लोकायुक्त टीम ने सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल को 2 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। महिला प्रिंसिपल पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।