Advertisment

Bhopal News: भोपाल के ऐशबाग में रोड के गड्ढों का केक काटकर मनाया बर्थडे, कांग्रेस का अनोखा विरोध, रहवासी सालों से परेशान

Bhopal Aishbagh Potholes Birthday Celebration: भोपाल ऐशबाग रोड पर रहवासियों ने गड्ढों का जन्मदिन केक काटकर मनाया और सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया।

author-image
Bansal news
Bhopal News: भोपाल के ऐशबाग में रोड के गड्ढों का केक काटकर मनाया बर्थडे, कांग्रेस का अनोखा विरोध, रहवासी सालों से परेशान

हाइलाइट्स

  • ऐशबाग रोड गड्ढों का अनोखे अंदाज में विरोध
  • रहवासियों ने केक काटकर जताया आक्रोश
  • कांग्रेस नेता ने सड़क भ्रष्टाचार पर साधा निशाना
Advertisment

Bhopal Aishbagh Potholes Birthday Celebration: राजधानी भोपाल में खराब सड़कों और गड्ढों से परेशान लोगों ने विरोध जताने का अनोखा तरीका अपनाया। ऐशबाग स्टेडियम रोड पर पिछले दस सालों से मौजूद गड्ढों के जन्मदिन का जश्न ढोल धमाकों, आतिशबाजी और केक काटकर मनाया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय रहवासी शामिल हुए और बाद में भोज का भी आयोजन किया गया।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1965808229386244457

publive-image

दस साल से गड्ढों से जूझ रहे रहवासी

अंतरराष्ट्रीय ऐशबाग स्टेडियम रोड पर लगभग 1.5 लाख की आबादी रहती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते एक दशक से यह सड़क गड्ढों और जलभराव की समस्या से जूझ रही है। बारिश के मौसम में हालत इतनी खराब हो जाती है कि जाम और दुर्घटनाएं आम बात हो जाती हैं। रहवासी हर दिन परेशानी झेलते हैं लेकिन सुधार की कोई ठोस पहल अब तक नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें- HDFC Bank UPI Service Update: HDFC Bank का बड़ा अलर्ट, 12 सितंबर को नहीं कर पाएंगे UPI ट्रांजेक्शन, जानिए पूरी डिटेल

Advertisment

गड्ढे के दसवें जन्मदिन पर कटा केक

सैकड़ों की संख्या में पहुंचे ऐशबाग के लोगों ने ढोल नगाड़ों और आतिशबाजी के बीच गड्ढों के दसवें जन्मदिन का केक काटा। कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने रहवासियों के साथ इस अनोखे प्रदर्शन का अगुवाई की। उन्होंने कहा कि भोपाल की सड़कों की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है और सरकार केवल भ्रष्टाचार में उलझी हुई है।

publive-image

कांग्रेस नेता ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

मनोज शुक्ला ने इस मौके पर कहा कि भोपाल की सड़कों पर कहीं भी गड्ढे, जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति से बचा नहीं जा सकता। उन्होंने आरोप लगाया कि करोड़ों रुपये खर्च होने के बावजूद स्थिति में सुधार नहीं हुआ, बल्कि जनता का पैसा भाजपा नेताओं और अधिकारियों की जेब में जा रहा है।

Indore School Rishwat Case: लिफाफे में दो पैसे…इंदौर में टीचर्स से रिश्वत लेते स्कूल प्रिंसिपल अरेस्ट, बोली-गलती हो गई

Advertisment

मध्य प्रदेश में रिश्वतखोरों के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई लगातार जारी है। लोकायुक्त के एक्शन के बाद भी रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। काम के बदले रिश्वत मांगने के मामले सामने आ रहे हैं। अब इंदौर में शिक्षा के मंदिर को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहां लोकायुक्त टीम ने सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल को 2 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। महिला प्रिंसिपल पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

bhopal news madhya pradesh news bhopal protest Aishbagh potholes potholes birthday Aishbagh stadium road Bhopal congress leader Manoj Shukla protest Bhopal roads condition potholes in Bhopal pothole protest India Bhopal corruption roads Aishbagh residents protest Bhopal traffic jam issue rain waterlogging Bhopal Bhopal accident roads Bhopal civic issues potholes awareness India Bhopal road crisis unique protest Bhopal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें