भोपाल। भोपाल के राजाभोज Bhopal Airport एयरपोर्ट पर एक बार एक युवक के बैग से जिंदा कारतूस बरामद किया है। बताया जा रहा है युवक इंडिगो की फ्लाइट से राजाभोज एयरपोर्ट से दिल्ली जा रहा था। युवक जैसे ही भोपाल एयरपोर्ट पर पहुंचा तो सीआईएसएफ के जवानों ने चैकिंग की। चैकिंग के दौरान युवक के बैग से जिंदा कारतूस मिला। जिंदा कारतूस मिलने के बाद सीआईएसएफ के जवानों गांधी नगर पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही गांधी नगर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लिया। युवक से पूछताछ की जा रही है। युवक कहां का और उसके बैंग में जिंदा कारतूस कहां से आया पुलिस इन सभी सवालों को लेकर पूछताछ कर रही।
हिमाचल प्रदेश का रहने वाला सुपर्व शर्मा भोपाल आया था
जानकारी के अनुसार अमृतसर के छात्र के बैग से कारतूस मिला था। पूछताछ में छात्र ने बताया दादा की मौत के बाद वह उनकी याद में इसे अपने पास रखता है।थाना प्रभारी गांधी नगर ने बताया मूलत धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश का रहने वाला सुपर्व शर्मा भोपाल आया था। आज दोपहर वह फ्लाइट से भोपाल से दिल्ली जाने के लिए राजाभोज एयरपोर्ट पर पहुंचा। इसी दौरान एंट्री गेट पर चेकिंग के दौरान उसके बैग में कारतूस मिला।