Madhya Pradesh (MP) Bhopal Raja Bhoj Airport October 2025 Domestic Arrivals & Departures Flight Schedule Status Udpate: भोपाल का राजा भोज एयरपोर्ट अक्टूबर 2025 से एक बड़े हवाई यात्रा केंद्र के रूप में विकसित हो रहा है। इस विंटर शेड्यूल में भोपाल एयरपोर्ट से 13 प्रमुख शहरों के लिए सीधी उड़ानें शुरू होंगी।
21 अक्टूबर से रोजाना अलग-अलग लगभग 60 उड़ानें शुरू होंगी। इनमें इंडिगो की 21, एयर इंडिया की 4, एयर इंडिया एक्सप्रेस की 3 और लाईबिग की 2 उड़ानें शामिल हैं। जिससे यात्रियों के लिए यात्रा करना और भी आसान हो जाएगा। ये बदलाव भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट को यात्रियों के लिए एक तेज, सुगम और आरामदायक यात्रा का अनुभव देने की दिशा में एक बड़ा कदम हैं।
महानगरों से होगी सीधी कनेक्टिविटी
भोपाल से घरेलू उड़ानें बढ़ेगी तो महानगरों से सीधी कनेक्टिविटी होगी। जिनमें दिल्ली की 8, बेंगलुरु की 4, मुंबई की 3, पुणे की 3, हैदराबाद की 2, अहमदाबाद की 1, गोवा की 1, दतिया की 1, रीवा की 1, रायपुर की 1 और कोलकाता की 1 उड़ानें मिलेंगी।
25 अक्टूबर से डिजी यात्रा सुविधा
एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी के अनुसार, 25 अक्टूबर से पहले डिजी यात्रा सेवा भी शुरू हो जाएगी। यह फेशियल रिकॉग्निशन तकनीक पर आधारित है, जिससे यात्रियों को बोर्डिंग के समय कागजी दस्तावेजों की जरूरत नहीं होगी और चेक-इन प्रक्रिया तेज हो जाएगी।
3000 क्षमता का हुआ एयरपोर्ट
विंटर सीजन को देखते हुए एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन का विस्तार किया गया है। एयरपोर्ट की क्षमता अब 3000 यात्रियों की हो गई है। पहले इसकी क्षमता 800 यात्री की थी। अराइवल और डिपार्चर के लिए अलग-अलग लेवल बनाए गए हैं, इससे यात्रियों की भीड़ कम होगी और उनका अनुभव बेहतर होगा।
20 अगस्त तक विजिटर काउंटर बंद
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर राजा भोज एयरपोर्ट पर 20 अगस्त तक विजिटर काउंटर अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। इस दौरान आम नागरिकों को एंट्री की अनुमति नहीं दी जाएगी। केवल यात्रियों और अधिकृत कर्मचारियों को ही परिसर में प्रवेश मिलेगा। सीसीटीवी, अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों की तैनाती और प्रवेश बिंदुओं पर कड़ी जांच व्यवस्था की गई है।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP OBC Reservation: सुप्रीम कोर्ट में OBC आरक्षण पर अहम सुनवाई, टॉप ऑफ द बोर्ड में लिस्टेड हुआ केस, जानिए ताजा अपडेट
MP OBC Reservation: मध्य प्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को 27% आरक्षण दिए जाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में 22 सितंबर को अंतिम सुनवाई होगी। जिसमें 13% होल्ड पदों पर फैसला होगा। इसके लिए केस को सुनवाई के लिए पहले नंबर पर रखा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…