Advertisment

Bhopal Airport Flight : इंडिगो एयरलाइन ने शुरू की इन शहरों की सीधी उड़ान, किराया भी किया निर्धारित

author-image
Bansal News
Bhopal Airport Flight : इंडिगो एयरलाइन ने शुरू की इन शहरों की सीधी उड़ान, किराया भी किया निर्धारित

भोपाल। भोपाल से लखनऊ और अहमदाबाद और आगरा एवं प्रयागराज के लिए सीधी उड़ान की मांग पूरी होने जा रही है। इंडिगो एयरलाइन इन शहरों में फरवरी और मार्च में सुवांए शुरू कर देगी। जानकारी के अनुसार इंडिगो ने भोपाल से लखनऊ और अहमदाबाद तक सीधी उड़ान की मांग पूरी कर दी है। तीन फरवरी से दोनों शहरों तक उड़ान मिलने लगेगी। इन उड़ानों का शेड्यूल जारी होते ही बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। इतना ही नहीं 28 मार्च से शुरू हो रहे समर शेड्यूल में आगरा एवं प्रयागराज उड़ान को शामिल कर लिया गया है। जल्द ही कोलकाता और सूरत की उड़ान भी शुरू की जा सकती है।

Advertisment

अहमदाबाद रूट पर 72 सीटों वाला एटीआर विमान चलाने की तैयारी
जानकारी के अनुसार इंडिगो ने लखनऊ और अहमदाबाद रूट पर 72 सीटों वाला एटीआर विमान चलाने की तैयारी की है। भोपाल.लखनऊ के बीच शुरुआती किराया 3500 रुपये तक होगा। अहमदाबाद रूट पर तीन हजार रुपये तक में सीट मिल सकेगी। इंडिगो ने पिछले साल लखनऊ उड़ान शुरू की थी, लेकिन एक दिन बाद ही उसे बंद कर दिया गया। भोपाल से लखनऊ का सफर दो घंटे से भी कम समय में पूरा होगा। वही आगरा एवं प्रयागराज उड़ान 28 मार्च से शुरू होगी।

भोपाल-लखनऊ उड़ान संख्या 6-ई 7167/ 7168 का शेड्यूल, सोमवार से शनिवार तक

भोपाल से प्रस्थान दोपहर 1.15 बजे

लखनऊ आगमन दोपहर 3.05 बजे

लखनऊ से प्रस्थान दोपहर 3.35 बजे

भोपाल आगमन शाम 5.25 बजे

रविवार को

भोपाल से प्रस्थान दोपहर 1.15 बजे

लखनऊ आगमन दोपहर 3.05 बजे

लखनऊ से प्रस्थान दोपहर 3.35 बजे

भोपाल आगमन शाम 5.25 बजे

भोपाल-अहमदाबाद उड़ान संख्या 6-ई 7166/7169 शेड्यूल, सोमवार से शनिवार तक

अहमदाबाद से प्रस्थान दोपहर 2.35 बजे

भोपाल आगमन शाम 4.05 बजे

भोपाल से प्रस्थान रात 9.05 बजे

अहमदाबाद आगमन रात 10.45 बजे

रविवार को

अहमदाबाद से प्रस्थान सुबह 10.55 बजे

भोपाल आगमन दोपहर 12.25बजे

भोपाल से प्रस्थान शाम 5.55 बजे

अहमदाबाद आगमन शाम 7.35 बजे

information February demand Bhopal airport prayagraj Indigo bhopal airport news Ahmedabad and Agra Bhopal Airport Flight bhopal airport flight list bhopal airport flight list news bhopal airport flight schedule bhopal airport flight schedule news Bhopal to Lucknow Bhopal to Lucknow and Ahmedabad. cities direct flight direct flights IndiGo airline March
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें