Advertisment

Bhopal Airport Express Bus: आज से शुरू हुई एयरपोर्ट से मिसरोद के लिए एक्सप्रेस, 17 यात्रियों ने किया सफर

आज 29 मई से एयरपोर्ट एक्सप्रेस बस की शुरूआत हो गई है। जहां पर आज से ये बस सेवा एयरपोर्ट आने-जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जा रही है जो मिसरोद से एयरपोर्ट की ओर जाएगी।

author-image
Bansal News
Bhopal Airport Express Bus: आज से शुरू हुई एयरपोर्ट से मिसरोद के लिए एक्सप्रेस, 17 यात्रियों ने किया सफर

भोपाल। Bhopal Airport Express Bus मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में लो फ्लोर बसों में सफर करने वाले यात्रियों को खुशखबरी मिली है जहां पर आज 29 मई से एयरपोर्ट एक्सप्रेस बस की शुरूआत हो गई है। जहां पर आज से ये बस सेवा एयरपोर्ट आने-जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जा रही है जो मिसरोद से एयरपोर्ट की ओर जाएगी।

Advertisment

पहले चरण में शुरू की 2 बसें

यहां पर आपको बताते चले कि, आज से शुरू हुई इस बस सेवा में कुल 17 यात्रियों ने सफर किया था वहीं पर इस बस सेवा में दोनों ओर से 7-7 फेरे लगेगे। जहां पर फ्लाइट के उड़ान भरने से एक-डेढ़ घंटा पहले बस एयरपोर्ट पहुंच जाएगी, जबकि फ्लाइट लैंड करने के बाद बस चलेगी। बसों में कैमरे, एसी, पर्दे आदि लगे हुए हैं। बताया जा रहा है कि, मिसरोद से पहली बस सुबह 5.20 बजे से शुरू होगी, जबकि एयरपोर्ट पर यह सुबह 8.15 बजे से चलना शुरू करेगी। बसों का शेड्यूल फ्लाइट को देखते हुए किया गया है। इस बस के जरिए बस 1 घंटा 10 मिनट में दूरी तय करेगी।

Image

जानिए कितना रहेगा किराया

आपको बताते चले कि, यह बस सेवा 12 स्टॉपेज से होकर गुजरेगी, जहां पर मिसरोद से चलकर यह आशिमा मॉल, आरआरएल, गणेश मंदिर, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन, बोर्ड ऑफिस, पीईबी चौराहा, जेपी हॉस्पिटल, न्यू मार्केट, पॉलीटेक्निक चौराहा, कमला पार्क, वीआईपी रोड होते हुए लालघाटी और फिर एयरपोर्ट पहुंचेंगी। एयरपोर्ट से मिसरोद के बीच चलने वाली बसों के स्टॉप भी यही रहेंगे। इस बस से जाने वाले यात्रियों का किराया सामान्य रहेगा जो 45 रूपए रखा गया है।

bcll Bhopal Airport Express Bus
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें