/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/news-airpots.jpg)
भोपाल। सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर Bhopal Airport ने आज भोपाल राजा भोज एयरपोर्ट bhopal airport arrow bridge पर नए तीसरे एरो ब्रिज का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर दिल्ली से आई फ्लाइट के यात्रियों को चॉकलेट का वितरण किया।
नए ‘पैसेंजर बोर्डिंग एयरोब्रिज’ के उद्घाटन पश्चात अब भोपाल विमानतल पर तीन पैसेंजर बोर्डिंग एयरोब्रिज प्रचालन में रहेंगे जिससे यात्रियों की सुविधा में वृद्धि होने के साथ साथ विमानों के प्रचालन समय में भी कमी आएगी।#AzadiKaAmritMahotsav@Pib_MoCA@MoCA_GoI@AAI_Official@aairedwrpic.twitter.com/jofYTJVq8l
— Bhopal Airport (@aaibplairport) October 7, 2021
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/10/sansad-814x559.jpg)
इसके बाद सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने ​​कहा कि भोपाल एयरपोर्ट के पिछले हिस्से में सुरक्षा को लेकर आ रही दिक्कत और एयरपोर्ट अथॉरिटी की मांग पर मौके पर जाकर मुआयना कर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। पुलिस अधिकारियों को भी इस क्षेत्र में पेट्रोलिंग बढ़ाने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी यहां बाउंड्री वॉल बनाकर सुरक्षा पुख्ता करना चाहती है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/10/pragya.jpg)
'आजादी का अमृत महोत्सव' को मनाते हुए आज भोपाल विमानतल पर यात्री सुविधाओं में वृद्धि करते हुए तीसरे ‘पैसेंजर बोर्डिंग एयरोब्रिज’ का लोकार्पण माननीय सांसद भोपाल, साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर जी द्वारा विधायक हुजूर, भोपाल श्री रामेश्वर शर्मा जी की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। pic.twitter.com/ozqHq98SCC
— Bhopal Airport (@aaibplairport) October 7, 2021
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें