Advertisment

Bhopal Air Show: भोपाल में एयर शो के दौरान हादसा, धड़ाम से नीचे गिरे लोग

Bhopal Air Show: हवा में होल्ड चिनूक हेलिकॉप्टर्स, तीन मीटर की दूरी पर करतब दिखाते सूर्य किरण प्लेन... गूंज उठी तालियां

author-image
Preeti Dwivedi
Bhopal Air Show: भोपाल में एयर शो के दौरान हादसा, धड़ाम से नीचे गिरे लोग

भोपाल। Bhopal Air Show:भोपाल में एयर शो के दौरान एक हादसा हो गया। जहां एयर शो देखने के लिए टीन शेड पर चढ़े लोग शेड टूटने के कारण अचानक नीचे गिर गए। हालांकि सभी को हल्की चोट आई है। बड़ा हादसा होते-होते टला है। लेकिन यदि यदि हादसा बड़ा तालाब के नजदीक हुआ होता तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी। इस घटना का वीडियो किसी के मोबाइल में कैद हो गया। जिसके बाद अब यह तेजी से वायरल हो रहा है।

Advertisment

राजधानी भोपाल में देश का सबसे बड़ा एयर शो आज हुआ। बड़े तालाब पर खुले आसमान में करीब 50 हेलिकॉप्टर और विमानों ने खुले आसमान में अटखेलियां दिखाते हुए लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। आसमान में चारों दिशाओं से आते फाइटर जेट और प्लेंस देखने के लिए बच्चों के साथ—साथ बड़ों में अद्भुद उत्साह देखा गया।

bhopal-air-show

तीन मीटर की दूरी पर सूर्य किरण प्लेन

आसमान उड़ते प्लेन को देखने के लिए लोग अपनी आंखे नहीं टिका पा रहे थे। देश के सबसे बड़े एयर शो में सूर्य किरण प्लेन के 9 विमान एक दूसरे से महज तीन मीटर की दूरी पर आसमान में करबत दिखाते नजर आए। हवा में डायमंड शेप बनाते हुए अचानक एक प्लेन फॉर्मेशन से अलग हो गया। 90 डिग्री पर अचानक घूमता ये प्लेन लोगों को आकर्षक कर रहा था।

[caption id="attachment_260388" align="alignnone" width="859"]bhopal-air-show लहरों को चीरता हुआ चिनूक हेलीकाप्टर[/caption]

Advertisment

ध्रुव हेलिकॉप्टर ने बनाया दिल का शेप

इस एयर शो में सारंग टीम के 4 HAL ध्रुव हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी। हवा में दिल का शेप बनाया। तेजस ने हवा में गोते लगाए। ये सबसे पहले स्पीड में टॉप पर गया, इसी स्पीड से नीचे आकर फिर ऊपर उड़ान भरते दिखाई दिया। तो वहीं इसमें 5 जगुआर एयरक्राफ्ट ने शमशीर फॉर्मेशन में उड़ान भरी।

हवा में रिफयूलिंग करते दिखाई दिए एयरक्राफ्ट

आसमान में एक अलग ही नजारा तब देखने लायक था जब गजराज फॉर्मेशन में रिफ्यूलिंग करते नजर आए। इसमें एयरक्राफ्ट Il-78 ने दो M-2000 प्लेन में हवा में फ्यूल भरा। इसके अलावा पृथ्वी फॉर्मेशन में C-130J सुपर हर्कुलस, AN-32 प्लेन ने उड़ान भरकर शौर्य प्रदर्शन किया।

शुरूआत 4 चेतक हेलिकॉप्टर के साथ

आपको बता दें शो की शुरूआत में आसमान में पैराशूट वाला तिरंगा दिखाई दिया। इसमें पायलेट पैराशूट से उड़ते दिखाई दिए। इसके बाद धीरे-धीरे शो आगे बढ़ा और सभी फाइटर जेट्स ने अपना शानदार प्रदर्शन किया। मनुआभान टेकरी से ध्वज फॉर्मेशन में 4 चेतक हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी। यहीं से दो चिनूक हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी। बड़े तालाब पर आकर हवा में कुछ देर थम गए। स्लो स्पीड में एक जगह घूमे।

Advertisment

सीएम इतने बजे पहुंचे

कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पत्नी साधना सिंह चौहान के साथ सुबह 10.17 बजे एयर शो देखने पहुंचे। Mi-17 V-5 हेलिकॉप्टर्स से आकाश गंगा टीम के 10 सदस्यों ने 8000 फीट की ऊंचाई से बड़े तालाब में छलांग लगाई।

bhopal-air-show-cm-shivraj

सीएम शिवराज की दिखी लोकप्रीयता

वोट क्लब पर लगा मामा-मामा के नारे लगने लगे। सेल्फी लेने युवाओं का जमावड़ा लग गया। आपको बता दें एयर शो में शामिल होने के लिए सीएम शिवराज पहुंचे थे। जहां
सीएम के साथ सेल्फी लेने युवाओं में होड़ लगी थी। सीएम ने एयर शो के लिए वायु सेना का आभार भी जताया है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी वायु सेना पर गर्व है।

Bhopal Air Show, mp breaking news, mp show, mp news, today mp news, bhopal bada talab news

Advertisment
MP Breaking News MP news today mp news bhopal air show bhopal bada talab news mp show
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें