/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bhopal-Air-Pollution-Fine-Namkeen-factory-chola-coal-furnace-nagar-nigam.webp)
हाइलाइट्स
भोपाल में वायु प्रदूषण पर जुर्माना
2 नमकीन फैक्टरी पर कार्रवाई
भोपाल नगर निगम ने वसूले 75 हजार
Bhopal Air Pollution Fine: भोपाल में वायु प्रदूषण करने पर 2 नमकीन फैक्टरी पर जुर्माने की कार्रवाई की गई है। फैक्टरी में कोयले की भट्टी पर नमकीन बनाया जा रहा था। नगर निगम ने छोला की मोहन नमकीन फैक्टरी पर 50 हजार और शानवी नमकीन फैक्टरी पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।
कोयला भट्टी पर बन रहा था नमकीन
छोला की दोनों फैक्टरी में नमकीन बनाने के लिए कोयले की भट्टी का इस्तेमाल किया जा रहा था। कई बार शिकायतें हुईं। इसके बाद नगर निगम ने जुर्माने की कार्रवाई की। ऐसा पहली बार है जब वायु प्रदूषण करने पर इतना ज्यादा जुर्माना लगाया गया है।
फैक्टरी में गंदगी भी मिली
छोला के जोन-17 के वार्ड 76 में नगर निगम ने कार्रवाई की। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि फैक्टरी में प्रतिबंधित कोयला-लकड़ी भट्टी का इस्तेमाल किया जा रहा है। फैक्टरी में गंदगी भी मिली। इसके बाद जुर्माने की कार्रवाई की गई।
[caption id="attachment_824586" align="alignnone" width="573"]
जुर्माने की कार्रवाई[/caption]
NGT के आदेश पर निगम का एक्शन
वायु प्रदूषण की काफी शिकायतें आ रही थीं। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) के आदेश पर नगर निगम ने ये कार्रवाई की है। AHO लोहिया ने कहा कि अवैध भट्टियों को जलाने और गंदगी, कचरा फेंकने की पहले से शिकायतें मिल रही थीं। इलाके में लगातार कार्रवाई की जाएगी।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP का अनोखा गांव: शादी के लिए न दूल्हा बाहर जाता, न दुल्हन आती, जानिए फिर कैसे होता विवाह?
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/wKPKkpGB-nkjoj-11.webp)
MP village Story : हर गांव की एक कहानी और प्रथा होती है। बदलते समय में जहां लोगों की सोच अब बदल रही हैं वहीं मध्य प्रदेश का एक गांव ऐसा भी है जहां आज भी वर्षों पुरानी प्रथा निभाई जा रही है। आमतौर पर जब भी शादी की बात शुरू होती है तो आसपास के इलाकों से लेकर बड़े शहरों तक बात चलाई जाती है। आज कल तो कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी इसके लिए आ गए हैं। जहां युवक युवती एक दूसरी से खुद बातचीत कर सकते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें