Advertisment

Bhopal Accident : एम्स चौराहा पर आपस में टकराईं दो बाईक ! दो छोटी बच्चियों को आईं मामूली चोटें, वीडियो वायरल

Bhopal Accident : एम्स चौराहा पर आपस में टकराईं दो बाईक ! दो छोटी बच्चियों को आईं मामूली चोटें, वीडियो वायरल, Bhopal AIIMS Square : two bikes collided with each other. Two little girls got hurt, video viral

author-image
Bansal News
Bhopal Accident : एम्स चौराहा पर आपस में टकराईं दो बाईक ! दो छोटी बच्चियों को आईं मामूली चोटें, वीडियो वायरल

Bhopal Accident भोपाल। एम्स हॉस्पिटल चौराहा पर शनिवार दोपहर करीब 12.25 बजे दो बाइक आपस में टकराकर बीच सड़क पर गिर गईं। गनीमत रही कि इस दौरान कोई अन्य भारी वाहन वहां से नहीं गुजर रहा था। चौराहे पर हेलमेट चेकिंग के लिए खड़े पुलिस के जवानों ने दौड़कर दोनों बाइक सवारों को उठाया। यह घटना देख एक बाइक पर सवार दो छोटी बच्चियां बुरी तरह घबरा गईं और रोने लगीं।

Advertisment

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/02/WhatsApp-Video-2023-02-04-at-12.59.42-PM.mp4"][/video]

बता दें कि एम्स चौराहे के पास प्रति दिन दिनभर यातायात का दबाव रहता है। इसी चौराहे पर पुलिस द्वारा शनिवार के दिन हेलमेट की चेकिंग की जा रही थी। दोपहर करीब 12.35 बजे यहां दो बाइक आपस में टकराकर बीच सड़क पर डिवाइडर के पास गिर गईं। पुलिस के जवानों ने तुरंत ही दोनों बाइक चालकों को बीच सड़क से उठाकर किनारे पर किया और यातायात बाधित नहीं होने दिया।

इस दुर्घटना में एक बाइक पर अपने परिजन के साथ जा रहीं दो छोटी बच्चियों को और दूसरी बाइक पर परिजन के साथ जा रही युवती को मामूली चोटें लगने के कारण वे रोने लगीं। पुलिस जवानों ने दोनों छोटी बच्चियों को गोद में उठा लिया और उनसे उनका हाल जाना। इस दौरान मौके पर मौजूद लोग पुलिस को ही चेकिंग लगाने पर खरी-खरी सुनाने लगे। हालांकि, छोटी बच्चियों को कोई गंभीर चोट नहीं दिखने पर पुलिस जवानों ने उन्हें उनके परिजन के साथ वहां से जाने के लिए कह दिया।

Advertisment
hindi news road accident road accident news bhopal news MP news Bhopal road accident Road Accident in Bhopal accident during bhopal police checking Bhopal AIIMS Chauraha accident bhopal aiims intersection road accident bhopal helmet checking bhopal police checking bhopal video viral two bikes collided two little girls got injured
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें