Advertisment

भोपाल एम्स से प्लाज्मा चोरी का खुलासा: 6 आरोपी अरेस्ट, ब्लड बैंक कर्मचारी के नेटवर्क का महाराष्ट्र के नासिक तक कनेक्शन

Bhopal AIIMS Plasma Theft Case: भोपाल एम्स से प्लाज्मा चोरी होने के मामले में 6 आरोपियों को गिरफतार किया गया है। ब्लड बैंक कर्मचारी के नेटवर्क का महाराष्ट्र के नासिक तक कनेक्शन था।

author-image
Rahul Garhwal
Bhopal AIIMS Plasma Theft Case 6 accused arrested hindi news

हाइलाइट्स

  • भोपाल एम्स में प्लाज्मा चोरी का खुलासा
  • 6 आरोपी गिरफ्तार
  • ब्लैक मार्केट में बेचा जाता था प्लाज्मा
Advertisment

Bhopal AIIMS Plasma Theft Case: भोपाल एम्स में प्लाज्मा चोरी के मामले में बड़े रैकेट का खुलासा हुआ है। पुलिस अब तक इस मामले में 6 आरोपियों को अरेस्ट किया है। ये गिरोह एम्स से प्लाज्मा चोरी करके ब्लैक मार्केट में ऊंचे दामों पर बिक्री करता था।

मास्टरमाइंड दीपक

पुलिस ने बताया कि इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड दीपक नाम का एक युवक है। जांच में पता चला कि दीपक के कुछ अन्य व्यक्तियों से गहरे संपर्क थे, जिनके जरिए चोरी किए गए प्लाज्मा को ब्लैक मार्केट में बेचा जाता था।

ब्लड बैंक के कर्मचारी का नेटवर्क

पुलिस की जांच में ये भी पता चला है कि इस रैकेट को एम्स के अंदर से मदद मिल रही थी। ब्लड बैंक में काम करने वाले एक कर्मचारी ने कथित तौर पर दीपक को पूरा नेटवर्क और जरूरी एक्सेस दिया था।

Advertisment

plasma aiims bhopal

प्लाज्मा चोरी का महाराष्ट्र से कनेक्शन

भोपाल एम्स से चुराए प्लाज्मा की ब्लैक मार्केटिंग होती थी। प्लाज्मा को ऊंचे दामों पर बेचा जाता था। पुलिस ने बताया कि मामले के तार महाराष्ट्र के नासिक से भी जुड़े हैं। जांच के लिए एक स्पेशल टीम को नासिक भेजा गया है।

ये खबर भी पढ़ें: Balaghat Police Station Theft: बालाघाट में थाने से 55 लाख कैश और गहने गायब, मालखाना इंचार्ज ने जुए में उड़ाए सरकारी पैसे

हो सकता है और बड़ा खुलासा

जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण तथ्य और रिकवरी मिली है। उम्मीद है कि जल्द ही मामले में और भी बड़ा खुलासा हो सकता है। पूरे रैकेट के अन्य सदस्यों और उनके काम करने के तरीके की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों से सख्ती से पूछताछ कर रही है।

Advertisment

दमोह में युवक से पैर धोकर पानी पिलाने की घटना: हाईकोर्ट ने कहा-आरोपियों पर NSA की कार्रवाई करें, मानवीय गरिमा का उल्लंघन

Damoh Video Viral: दमोह में युवक से पैर धोकर पानी पिलाने की घटना में आरोपियों के खिलाफ NSA की कार्रवाई होगी। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने पूरे मामले पर संज्ञान लेकर सख्त रुख अपनाया। हाईकोर्ट ने तल्ख टिप्पणी में कहा कि देश में जातिगत विद्वेष के मामले बढ़ रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

bhopal aiims Plasma theft case exposed in Bhopal AIIMS 6 accused arrested in the case of plasma theft from Bhopal AIIMS Bhopal AIIMS plasma theft 6 accused arrested in Bhopal AIIMS plasma theft case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें