Advertisment

Bhopal AIIMS News : भोपाल एम्स के डाॅक्टरों का एक और कमाल, पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुई आहार नली, टीम ने बना दी नई

Bhopal AIIMS News : भोपाल एम्स के डाॅक्टरों का एक और कमाल, पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुई आहार नली, टीम ने बना दी नई bhopal-aiims-news-another-feat-of-bhopal-aiims-doctors-completely-damaged-alimentary-canal-the-team-made-a-new-one-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Bhopal AIIMS News : भोपाल एम्स के डाॅक्टरों का एक और कमाल, पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुई आहार नली, टीम ने बना दी नई

भोपाल। Bhopal AIIMS News  राजधानी भोपाल का एम्स स्वास्थ्य के क्षेत्र में नित नए कारनामें रच रहा हैं। Bhopal AIIMS News तो वहीं इस बार एक बार फिर एम्स के डाॅक्टर्स ने एक नया कारनामा कर दिखाया है। जी हां अगर व्यक्ति की आहार नहीं पूरी तरह खराब हो जाए। तो क्या आपने कभी सोचा है कि वह ठीक हो सकती है या नहीं। तो आप गलत हैं। एम्स के गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी विभाग के डाॅक्टरों द्वारा महिला की पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुई आहार नली को नया रूप देकर उसे एक नया जीवन दिया गया है। महिला द्वारा टाॅयलेट क्लीनर पी लिया गया था। जिसके बाद उसकी आहार नली पूरी तरह खराब हो गई थी। जिसे अब ठीक कर दिया गया है। सफल आॅपरेशन के बाद महिला को 10 दिन तक आईसीयू में विशेषज्ञों की निगरानी में रखा गया था।

Advertisment

publive-image

ऑपरेशन टीम में विभाग के ये विशेषज्ञ रहे शामिल -
आपको बता दें इस सफल ऑपरेशन में विभाग के एम्स भोपाल Bhopal AIIMS News में डॉक्टरों की टीम ने हाल ही में चमत्कारिक रूप से दुर्लभ एवं कठिन ऑपरेशन को अंजाम देते हुए नई आहार नली बनाने में सफलता हासिल की है। कुछ समय पूर्व एक महिला ने अपने घर में टॉयलेट क्लीनर का सेवन कर लिया जिससे उसकी आहार नली इसोफेगस गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गई थी। इस ऑपरेशन में गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी विभाग के डॉ विशाल गुप्ता, डॉ लोकेश अरोरा तथा डॉ सजय राज, ईएनटी विभाग के डॉ विकास गुप्ता, डॉ गणकल्याण, डॉ राहुल तथा एनेस्थिसिया विभाग की डॉ शिखा जैन शामिल थीं। मरीज सर्जिकल आईसीयू इंचार्ज डॉ जेपी शर्मा की निगरानी में लगभग 10 दिन आईसीयू में रही। प्रो डॉ अजय सिंह, कार्यपालक निदेशक, एम्स भोपाल द्वारा इस कठिन एवं बड़े ऑपरेशन को सफलतापूर्वक संपन्न करने पर पूरी टीम की प्रशंसा की गई।

MP Breaking News bhopal news health news bhopal aiims news today mp hindi news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें