Bhopal AIIMS Job Crisis: राजधानी भोपाल में भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे 200 पूर्वसैनिकों को नौकरी से निकाल दिया गया है।जिसको लेकर पूर्व सैनिकों ने नाराजगी जताई हैं।अब इस कदम को लेकर AIIMS की सुरक्षा पर सवाल उठायें जा रहें।पूर्व सैनिको ने इसके खिलाफ इंडियन वेटरन ऑर्गेनाइजेशन के सहयोग से केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री को पत्र लिखकर अपनी बहाली की मांग की है।
एम्स प्रबंधन ने इस मामले में कहा
कर्मचारियों को निकाले जाने पर एम्स प्रबंधन ने इसको लेकर सफाई दी है।प्रबंधन की ओर से कहा गया कि पूर्व सैनिकों को कॉन्ट्रैक्ट एजेंसी के जरिये भर्ती किया जाता है।पूर्व सैनिको का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो चुका है,जिसके कारण इन्हे निकाला गया है ।अधिकरियों ने कहा ये नियमित प्रक्रिया है, कॉन्ट्रैक्ट एजेंसी के माध्यम से भर्ती की जाती है।
कर्मचारियों का कहना
इस घटना पर निकाले गए कर्मचारियों ने नाराजगी व्यक्त की है। कर्मचारियों का कहना है कि उनसे मौखिक रूप से कहा गया था कि कॉन्ट्रैक्ट को रीन्यू किया जायेगा। लेकिन इसके बाबजूद अचानक सूचना दी गई की अब ऐसा नहीं होगा।
हमीदिया से भी निकले गए सुरक्षाकर्मी
वहीं हमीदिया हॉस्पिटल मैनेजमेंट ने 400 कर्मचारियों को हटाने की तैयारी शुरू की। इस बीच 50 से अधिक कर्मचारियों को जनवरी की 20 तारीख तक सेवा समाप्ति के लेटर दिए। इनमें वार्ड बॉय, लैब टेक्नीशियन और कंप्यूटर ऑपरेटर शामिल हैं। इससे पहले यह कर्मचारी हमीदिया अस्पताल में हड़ताल कर चुके हैं।जिसको लेकर निकाले गए कर्मचारी जल्द ही कलेक्टर से मुलाकात करेंगें।
इस फैसले पर इंडियन वेटरन ऑर्गेनाइजेशन के भोपाल प्रेसिडेंट जगदीश सिंह बैस ने नाराजगी व्यक्त कीऔर कहा जिन्होंने अपनी जवानी देश की सेवा में बिता दी, उन्हें अब नौकरी से निकाला जा रहा है।
उन्होंने सरकार से अपील की कि इन पूर्व सैनिकों को दोबारा से नौकरी दी जाए।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल
इस पूरे मामले में अस्पताल की सुरक्षा पर सवाल किये जा रहें हैं।जब इतनी बड़ी संख्या में कर्मचारियों को निकला गया है, तो आखिर अस्पताल की सुरक्षा कैसे हो पायेगी ये चिंता का विषय है।