Bhopal AIIMS News: एम्स के आपातकालीन विभाग में 14 अप्रैल, सोमवार को जूनियर (junior ) डॉक्टर से मारपीट का मामला सामने आया है। डॉक्टर (Doctor) का आरोप है कि मरीज के परिजन ने गला पकड़ा, चेहरे पर थप्पड़ मारे और शर्ट फाड़कर धमकाया भी है। सुरक्षाकर्मियों ने आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया। जिसके बाद आरोपियों पर एफआईआर (FIR) की गई हैं।
यूलो ट्रायेज क्रिटिकल एरिया में तैनात थे डॉक्टर
घटना सोमवार दोपहर उस समय हुई, जब डॉक्टर इमरजेंसी विभाग के येलो ट्रायेज क्रिटिकल एरिया (Yellow Triage Critical Area) में ड्यूटी पर तैनात थे। मरीज संतोष कुमार के साथ आए परिजन ने डॉक्टर के साथ जूनियर डॉक्टर की शर्ट फाड़ दी। चेहरे पर हमला करने की कोशिश की। उनका गला पकड़ लिया।
मप्र चिकित्सा सेवा अधिनियम में दर्ज किया प्रकरण
एम्स के सुरक्षा गार्डों और तैनात पुलिसकर्मियों ने हमलावर को तुरंत पकड़ लिया। आरोपियों को बागसेवनिया पुलिस थाने के हवाले कर दिया। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मप्र चिकित्सा सेवा व्यक्ति व चिकित्सा सेवा संस्थान (हिंसा और क्षति की रोकथाम) अधिनियम, 2008 (Madhya Pradesh Medical Service Persons and Medical Service Institutions (Prevention of Violence and Injury) Act, 2008) की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है।
सुरक्षा के और जरुरी कदम उठाए जा रहे
एम्स प्रशासन ने इस घटना की कड़ी निंदा व्यक्त की है। प्रशासन का कहना है कि सुरक्षा को और अधिक सशक्त बनाने के लिए जरुरी कदम उठाए जा रहे हैं। यह घटना देशभर में चिकित्सकों पर बढ़ते हमलों की कड़ी का हिस्सा है।
ये खबर भी पढ़ें: Jabalpur Jagadguru Death Threat: संत को सिर तन से जुदा की धमकी, हिंदू संगठनों में उबाल, सीएम से सुरक्षा की मांग