/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/bhopal-aiims-2.jpg)
भोपाल। Bhopal AIIMS प्रदेश वासियों का एक से एक स्वास्थ्य सुविधाएं और lifestyle इलाज देने के मामले में भोपाल एम्स कई प्रयास करता रहा है। mp news इसी के साथ अब अस्पताल में मरीजों के लिए एक और नई सुविधा शुरू की गई है। जिससे उन्हें सेहत संबंधी लाभ तो मिलेगा ही साथ ही साथ लजीज व्यंजन का स्वाद भी चख पाएंगे। जी हां भोपाल एम्स में अब मरीजों को मिलेट्स यानि मोटे अनाज से तैयार भोजन मिलना शुरू हो गया है। इसकी शुरूआत बुधवार से हो गई है। इसमें अब मरीजो को मक्का, ज्वार, बाजरा से बना स्वादिष्ट मिलने लगेगा।
गंभीर बीमारियों में बेहद कारगार — Bhopal AIIMS
भोपाल एम्स प्रशासन की एक इस सराहनीय पहल करके लोगों को जागरुक भी किया गया। साथ ही डॉक्टर्स का मानना है कि मोटे अनाज से तैयार भोजन हृदय रोग, मधुमेह, मोटापे, शुगर, थायरायड, पीलिया, एंटी कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के लिए फायदेमंद है। वो इसलिए क्योकि मोटा अनाज ग्लूटिन मुक्त होता है। जो मोटे अनाज के बारे में मरीजों को समझा रहे हैं साथ ही साथ इसके फायदे भी बताए जा रहे हैं।
प्रशासन द्वारा तैयार की गई तकनीक — Bhopal AIIMS
आपको बता दें एम्स प्रशासन द्वारा लोगों को तो जागरुक किया ही जा रहा है साथ ही इसे बनाने का तरीका भी प्रशासन द्वारा ही इजाद किया जा रहा है। सही और शुद्ध अनाज उपलब्ध हो इसके लिए स्थानीय किसानों से अनुबंध भी किया गया है। जहां से सीधे अनाज उपलबधहोगा। गौरतलब हैं कि केंद्र सरकार ने अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष 2023 का प्रस्ताव रखा था। जिसे संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा स्वीकार कर लिया गया है। इसी के बाद से मरीजों को मोटे अनाज का भोजन दिया जाना शुरू कर दिया गया है।
क्या कहना है अधिकारियों का — Bhopal AIIMS
भोपाल एम्स के कार्यपालक निदेशक प्रो. (डा.) अजय सिंह द्वारा मीडिया को दी गई जानकारी के अनुसार हम अपने रोगियों के आहार में मोटे अनाज को शामिल कर बहुत उत्साहित हैं। हमें विश्वास है कि यह उन्हें आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करेगा, जो उनके जल्द ठीक होने के लिए जरूरी है। हम लोगों को भी मोटे अनाज से तैयार भोजन के लिए प्रेरित करेंगे। प्रबंधन ने जागरूकता अभियान शुरू किया है।
स्वास्थ्य मंत्री ने सराजा — Bhopal AIIMS
आपको बता दें इस सराहनीय पहल के लिए सीएम शिवराज ने ट्वीट किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मरीजों को मोटे अनाज से तैयार भोजन देने की व्यवस्था शुरू होने पर ट्वीट करके खुशी जाहिर की है। उधर, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा. मनसुख मांडविया ने भी एम्स के इस प्रयास को सराहा है।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने श्री अन्न के महत्व को रेखांकित करते हुए इसके उपयोग को बढ़ावा देने का आह्वान किया है, जिससे अब मरीजों को भी लाभान्वित किया जा रहा है। इस अनुपम पहल के लिए प्रधानमंत्री जी और श्री @mansukhmandviya जी का हृदय से आभार। https://t.co/iuVZ2jQIWR
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 15, 2023
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें