हाइलाइट्स
- 15 जुलाई से शुरू हुई भर्ती रैली
- 26 जुलाई तक होगी भर्ती रैली
- यातायात का हेल्पलाइन नंबर जारी
Madhya Pradesh Bhopal Agniveer Bharti 2025 Update: भोपाल में मुख्यमंत्री निवास (Chief Minister residence) के गेट नंबर 1 से वन विहार (Van Vihar) तक बोट क्लब रोड (Boat Club Road) पर 12 दिन के लिए वाहनों की एंट्री पर रोक (Prohibition entry vehicles) लगाई है।
भोपाल में बोट क्लब रोड (Boat Club Road) को 15 जुलाई, मंगलवार से वाहनों की एंट्री पर रोक लगाई है। सुबह 5 बजे से सुबह 9 बजे तक पहले दिन लोगों को परेशान पड़ा। 26 जुलाई तक रोज सुबह 4 घंटे के लिए बोट क्लब रोड आमजन के लिए बंद रहेगा। वायु सेना अग्निवीर भर्ती रैली (air force agniveer recruitment rally) के चलते वाहनों की एंट्री पर रोक रहेगी।
गेट नंबर 2 से मार्ग डायवर्ट
अग्निवीर भर्ती रैली (Agniveer Recruitment Rally) के दौरान सुबह चार घंटे के लिए मार्ग डायवर्ट (Route Divert) रहेगा। यातायात पुलिस की ओर से वन विहार जाने वालों के लिए वैकल्पिक रूट की व्यवस्था की है। पुलिस के मुताबिक, गेट नंबर 2 से प्रवेश की व्यवस्था की गई है। यह व्यवस्था सुबह के लिए रहेगी।
समस्या हो तो यहां करें संपर्क
भर्ती रैली के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या के निराकरण के लिए यातायात पुलिस (Traffic Police) ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। आमजन यातायात पुलिस (Traffic Police) के हेल्पलाइन नंबर 0755-2677340 और 2443850 पर संपर्क कर सकते हैं।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MPPSC में उम्र में 5 साल की छूट लेकर 2 साल में सिलेक्ट कैंडिडेट्स होंगे अपात्र: EWS में अधिकतम आयु सीमा फिर 40 साल की
MPPSC EWS Candidates Age Limit Update: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सिलेक्ट आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के कैंडिडेट्स को एक बड़ा झटका लगा है। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें…