हाइलाइट्स
-
भदभदा क्षेत्र में लोगों ने झुग्गी बनाकर बड़ा तालाब पर किया है अतिक्रमण
-
लोगों को खुद अतिक्रमण हटाने प्रशासन कई बार दे चुका है मोहलत
-
आज भी लोगों ने शिफ्ट नहीं किया सामान तो कल प्रशासन करेगा कार्रवाई
Bhopal Bada Talab Encroachment: राजधानी भोपाल के बड़ा तालाब भदभदा क्षेत्र स्थित होटल ताज के सामने से आज मंगलवार, 20 फरवरी को लोग खुद अपना अतिक्रमण हटाएंगे।
इसके बाद जो अतिक्रमण (Bhopal Bada Talab Encroachment) बच जाएंगे उन पर कल यानी 21 फरवरी को प्रशासन का बुलडोजर चलेगा।
सामान शिफ्ट करने दिया एक दिन का समय
कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने एक दिन पहले सोमवार को रहवासियों के साथ मीटिंग की। बैठक में कलेक्टर सिंह ने रहवासियों को स्वयं अपना सामान शिफ्ट करने के लिये एक दिन का अंतिम अवसर दिया।
सामान शिफ्ट न करने की स्थिति (Bhopal Bada Talab Encroachment) में बुधवार प्रशासन वैधानिक कार्रवाई करेगा।
लगातार दी जा रही मोहलत
निगम आयुक्त ने 24 जुलाई 2023 को शपथ पत्र देकर दिसंबर 2023 तक का समय मांगा था। जिस पर दिसंबर 2023 तक का समय दिया गया था। ऐसे में दिया गया समय व्यतीत हो गया है।
लगातार स्वयं अतिक्रमण हटाने (Bhopal Bada Talab Encroachment) के लिए सूचित किया जा रहा है। ऐसे में अब यह अंतिम अवसर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: Bhopal Power Cut Today: मेंटेनेंस कार्य के चलते आज शहर के 35 से अधिक इलाकों में बिजली कटौती, ये रहेगा शेड्यूल
पीएम आवास के लिए लोन की सुविधा
कलेक्टर ने रहवासियों से कहा कि जो रहवासी प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास लेना चाहते हैं, वह आवेदन करने पर ऋण आदि की सुविधा में सहयोग कर आवास आवंटित किए जाएंगे।
सामान की शिफ्टिंग में जिला प्रशासन द्वारा सहयोग दिया जाएगा और अस्थायी रूप से वैकल्पिक स्थल भी उपलब्ध कराए जाएंगे।