Advertisment

Bhopal ADG Mobile Loot: भोपाल के चार इमली इलाके में बाइक सवार बदमाश ADG का मोबाइल छीनकर भागे, CCTV खंगाल रही पुलिस

Bhopal ADG Mobile Loot: भोपाल के चार इमली इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने नाइट वॉक कर रहे ADG से मोबाइल लूट लिया। हाई प्रोफाइल वारदात के बाद क्राइम ब्रांच और चार थानों की पुलिस जांच में जुटी है।

author-image
BP Shrivastava
Bhopal ADG Mobile Loot

Bhopal ADG Mobile Loot

हाइलाइट्स

  • राजधानी में एडीजी के साथ लूट
  • बदमाशों ने एडीजी का मोबाइल छीना
  • देर रात चार इमली इलाके की घटना
Advertisment

Bhopal ADG Mobile Loot: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बदमाश बेखौफ हैं। मंगलवार, 23 सितंबर की रात 11:30 बजे चार इमली इलाके में एक ADG (अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक) का मोबाइल बदमाशों ने लूट लिया। बताते हैं एडीजी रात में घर के पास नाइट वॉक कर रहे थे। इसी दौरान बाइक पर आए दो बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया।

क्राइम ब्रांच समेत 4 थानों की पुलिस तलाश में जुटी

घटना के बाद राजधानी की पुलिस हरकत में आई है और देर रात तक सर्चिंग अभियान में जुटी रही। पुलिस शहर के करीब आधे इलाके के सीसीटीवी खंगालने में जुटी रही है। हालांकि, इस दौरान कई चौराहों  के CCTV कैमरे बंद मिले।

जानकारी के अनुसार, इस हाई-प्रोफाइल वारदात के बाद क्राइम ब्रांच सहित शहर के चार थानों की पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।

Advertisment

मोबाइल चोरी होने पर क्या करें ?

SIM तुरंत ब्लॉक कराएं

अपने मोबाइल नेटवर्क को कॉल करके SIM ब्लॉक करा दें ताकि कॉल/नेट बैंकिंग ट्रांजेक्शन न हो सकें।

डिवाइस ट्रैक, लॉक या डेटा इरेज करें

Android में Find My Device या iPhone में Find My iPhone से डिवाइस की लोकेशन चेक करें। तुरंत लोस्ट मोड ऑन करें या जरूरी होने पर रिमोटली डेटा मिटा दें। लोकेशन पर अकेले न जाएं, पुलिस को बताकर ही फॉलो करें।

बैंक, UPI और पासवर्ड तुरंत बदलें या ब्लॉक करें

नेट बैंकिंग, UPI (Google Pay, Paytm, PhonePe), ई-मेल और सोशल अकाउंट के पासवर्ड बदल दें। यदि किसी कार्ड से अनऑथोराइज्ड पेमेंट का खतरा हो तो कार्ड भी ब्लॉक कराएं।

Advertisment

पुलिस में FIR दर्ज कराएं और IMEI/सीरियल नंबर दें

नजदीकी थाने में फोन चोरी/गुमशुदगी की लिखित शिकायत दें। मोबाइल का IMEI नंबर (यदि आपके पास बॉक्स या रसीद में है) और बिल दें। ये आगे ट्रैक/ब्लॉक में मदद करेगा।

आवश्यक सबूत और सर्विस प्रोवाइडर रिकॉर्ड सुरक्षित रखें

खरीद रसीद, IMEI, सिम के ब्लॉक/रिक्वेस्ट की कॉल/संदेश रिकॉर्ड और FIR की कॉपी संभाल कर रखें। साथ ही अपने सेल फोन प्रोवाइडर और बैंक से फॉलो-अप करते रहें।

ये भी पढ़ें: Indore Truck Accident: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने इंदौर के हर एंट्री पॉइंट के CCTV फुटेज मांगे, 10 अक्टूबर को अगली सुनवाई

Advertisment

Chhindwara Viral Video: छात्रों को चरस-गांजा बेचने की सलाह, ट्रेनी डॉक्टर ने कहा- माफिया बनो, करोड़ों कमाओ, फिर चुनाव लड़ो

Chhindwara Doctor Controversial Statement Viral Video: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें जिला अस्पताल (Chhindwara District Hospital) में पदस्थ एक ट्रेनी डॉक्टर छात्रों को डॉक्टर बनने से मना करते हुए माफिया बनने और नशा बेचने की सलाह देता दिख रहा है। यह वीडियो सोमवार को सामने आया। उसका यह विवादित बयान अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे चिकित्सा विभाग की छवि को गहरा आघात पहुंचा है। वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने संज्ञान तो लिया है, लेकिन अब तक कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Bhopal ADG Loot Bhopal ADG mobile Loot Bhopal Char Imli mobile loot ADG loot Bhopal Bhopal ADG Loot hindi news Bhopal ADG mobile Loot hindi news Bhopal Char Imli mobile loot hindi news ADG loot Bhopal hindi news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें