Advertisment

Bhopal Road Accident: पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, तीन युवकों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

Madhya Pradesh (MP) Bhopal Bairagarh Hospital Car Accident Tragedy Update हादसा गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात चिरायु अस्पताल के पास हुआ।

author-image
anjali pandey
Bhopal Road Accident: पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, तीन युवकों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

Bhopal Accident Tragedy: भोपाल के बैरागढ़ इलाके में बीती रात एक तेज़ रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई, जिससे मौके पर ही तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात चिरायु अस्पताल के पास हुआ।

Advertisment

मृतकों की पहचान

हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान प्रीत आहूजा, विशाल डाबी, और पंकज सिसोदिया के रूप में हुई है। चौथा युवक राहुल कंडारे गंभीर रूप से घायल है और उसे चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रीत आहूजा कपड़ों की दुकान चलाता था और विशाल उसी दुकान में काम करता था। तीनों मृतक एक-दूसरे के स्कूल मित्र थे।

ये भी पढ़ें:  MP के सरकारी कर्मचारियों को बड़ी राहत: अब 55 निजी अस्पतालों में मिलेगा रियायती इलाज, देखें लिस्ट

हादसे की जानकारी

जानकारी के अनुसार, चारों युवक सीहोर के दरबार होटल में खाना खाने गए थे और रात में लौटते समय इंदौर-भोपाल हाईवे पर उनकी कार अचानक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई। बताया गया कि कार प्रीत चला रहा था, विशाल उसके बगल में बैठा था, जबकि राहुल और पंकज पीछे की सीट पर थे।

Advertisment

एक घंटे देर से पहुंची पुलिस और एम्बुलेंस

घटना स्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार, हादसे की सूचना देने के बावजूद पुलिस और एम्बुलेंस करीब एक घंटे की देरी से मौके पर पहुंचीं। इस लापरवाही को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया।

कार प्रीत के भाई के नाम पर

हादसे में शामिल कार हुंडई वेन्यू (MP04 EA 6004) है, जो प्रीत आहूजा के बड़े भाई कमलेश आहूजा के नाम पर रजिस्टर्ड है। परिजन का कहना है कि प्रीत घर से बिना बताए ही भाई की गाड़ी लेकर दोस्तों के साथ निकला था।

युवकों की शैक्षणिक पृष्ठभूमि

जानकारी के अनुसार, प्रीत और विशाल 12वीं तक पढ़े थे, जबकि पंकज ने 8वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी। तीनों लंबे समय से दोस्त थे और अक्सर एक साथ समय बिताते थे।

Advertisment

पुलिस कर रही है जांच

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच कर रही है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: Bhopal: 31 मई को राजधानी आएंगे PM Modi, सुरक्षा से लेकर मंच तक मोर्चा संभालेंगी महिलाएं

road accident mp road accident news सड़क दुर्घटना Bhopal Car Accident भोपाल कार हादसा बैरागढ़ एक्सीडेंट तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई Bhopal youth accident Accident MP
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें