/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/low-floor.jpg)
भोपाल। सोमवार को Bhopal Accident कोहेफिजा थाना अंतर्गत स्थित लालघाटी चौराहे पर शाम बगैर ड्राइवर की बस की चपेट में आकर बुरी तरह कुचल दिया। वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह लो फ्लोर बस को रोका। गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
बस युवक पर चढ़ने से पैर पूरी तरह कुचल गया है। बस को जब्त तक कर चालक को हिरासत में ले लिया गया है। थाना प्रभारी अनिल बाजपेई के अनुसार शाम करीब 7:00 बजे लो फ्लोर बस का ड्राइवर बस को लालघाटी चौराहे पर खड़ा करके लघु शंका के लिए चला गया। उस वक्त बस में सवारियां भी थीं। बस अचानक ढलान की तरफ लुढ़कने लगी। तभी उसकी चपेट में एक मोटरसाइकिल सवार युवक आ गया। कंडक्टर और आसपास के लोगों ने पत्थर लगाकर किसी तरह बस को रोका। गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसका इलाज जारी है। घायल युवक की पहचान 22 वर्षीय शुभम नगेले हलालपुरा के रूप में की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें