भोपाल। बजरिया थाना क्षेत्र में गुरूवार की शाम एक युवक को करंट लगने से मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि युवक एक नेता का बैनर लगा रहा था तभी हादसे का शिकार हो गया था। मामले की जानकारी लगते पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया था। उधर आज दोपहर में परिजनों ने द्वारिका नगर में शव को सड़क पर रख कर प्रशासन से परिवार से सहायता की मांग की। परिजनों ने एसडीएम से मांग की मृतक के परिवार को सहायता दी जाए जिससे मृतक के परिवार का पालन पोषण हो सके। परिजनों ने कहा कि इस हादसे की जांच की जाए और दोषियों पर कार्रवाई की जाए।
मंत्री विश्वास सारंग पीडित परिवार के घर पहुंचे
इसके पहले आज हादसे की जानकारी मिलने के बाद सुबह चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग पीडित परिवार के घर पहुंचे थे । चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कलेक्टर को निर्देश दिये कि नरेला मेरा परिवार है, मैं अपने परिवार के हर दुःख-दर्द में साथ खड़ा हूं। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि बजरिया थाना क्षेत्र के द्वारिका नगर में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की असामयिक मृत्यु होने की सूचना मिलने थी ।अस्पताल पहुंचकर शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी एवं हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश कलेक्टर को दिये।