Bhopal Aagjani: जवाहर चौक इलाके में अज्ञात लोगों ने कार और दोपहिया वाहनों में लगाई आग, कुछ गाड़ियां जलकर राख

Bhopal Aagjani: जवाहर चौक इलाके में अज्ञात लोगों ने कार और दोपहिया वाहनों में लगाई आग, कुछ गाड़ियां जलकर राख, Bhopal Aagjani Ghatna Unknown people fire to bike and car in Jawahar Chowk area People in panic in Bhopal fire incident

Bhopal Aagjani: जवाहर चौक इलाके में अज्ञात लोगों ने कार और दोपहिया वाहनों में लगाई आग, कुछ गाड़ियां जलकर राख

Bhopal Fire Incident: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पिछले कुछ महीनों से दोपहिया और चार पहिया वाहनों में आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। बुधवार देर रात एक बार फिर कुछ अज्ञात लोगों ने दो और चार पहिया वाहनों में आग लगा दी।

बताया जा रहा है कि, जवाहर चौक स्थित मां संकट हरनी देवी मंदिर के पास कुछ अज्ञात लोगों द्वारा दोपहिया और चार पहिया वाहनों में आग लगाई गई। वाहनों में आग लगी देख रहवासी तुरंत अपने घर से बाहर निकले और पानी डालकर कुछ वाहनों को आग से बचाया। हालांकि जब तक आग पूरी तरह बुझा पाते तब तक में कुछ वाहन जलकर राख हो चुके थे।

Ratlam Kidnapping: रतलाम के 100 लोगों ने 38 नाबालिग बच्चों-महिलाओं का किया अपहरण, सभी को छुड़ाया गया, 7 अरेस्ट

इलाके के रहवासियों ने बताया, आगजनी की यह घटना रात एक से लेकर तीन बजे के बीच की है। घटनास्थल पर रहवासियों को पेट्रोल की कुप्पी भी मिली है। इस आगजनी की घटना के बाद से रहवासियों में दहशत का माहौल है। वहीं इस मामले की शिकायत टीटी नगर थाने में की गई है।

Petrol Diesel Price Hike: आज फिर महंगा हुआ ईंधन, भोपाल में पेट्रोल 92 रुपये के पार, जानें आपके शहर में कितना है भाव

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article