Advertisment

इलेक्ट्रिक गोडाउन में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

author-image
Pooja Singh
इलेक्ट्रिक गोडाउन में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

भोपाल: मानसरोवर स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय के पीछे एक इलेक्ट्रिक गोडाउन में अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गोडाउन में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो चुका था।

Advertisment

घंटों बाद आग पर पाया गया काबू

मिली जानकारी के अनुसार लोगों ने आग गोडाउन में आग देखा तो मौके पर अफरा तफरी मच गई। तत्काल फोनकर आग लगने की जानकारी दमकल दस्ते को दी गई। सूचना मिलते ही दमकल दस्ता मौके पर पहुंचा और आग बुझाने में जुट गया। फायर ब्रिग्रेड ने बामुश्किल घंटों बाद आग पर काबू पाया।

जांच में जुटी पुलिस

फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वहीं मामले की जांच कर रही पुलिस का कहना है कि, अभी इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है। जब तक जांच रिपोर्ट सामने नहीं आ जाती इसपर कुछ भी कहना सही नहीं होगा। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आग लगने के कारणों का खुलासा होगा।

Advertisment
चैनल से जुड़ें