Madhya Pradesh (MP) Bhopal 90-Degree Bridge Case Update: भोपाल के ऐशबाग इलाके में 90 डिग्री ब्रिज बनाने के मामले में सस्पेंड दो चीफ इंजीनियर को भोपाल अटैच कर दिया है। इनकी जगह जबलपुर संभाग चीफ इंजीनियर आरएल वर्मा को रीवा, भोपाल के चीफ इंजीनियर पीसी वर्मा को सेतु विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया।
लोक निर्माण विभाग रीवा संभाग के सस्पेंड प्रभारी चीफ इंजीनियर संजय खाड़े और सेतु निर्माण के प्रभारी चीफ इंजीनियर जीपी वर्मा को भोपाल मुख्यालय में अटैच किया है। जबलपुर संभाग के चीफ इंजीनियर आरएल वर्मा को रीवा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। जबकि भोपाल लोक निर्माण विभाग के प्रभारी चीफ इंजीनियर पीसी वर्मा को सेतु परिक्षेत्र का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।
इसलिए विवादों में घिरा यह ब्रिज
दरअसल, भोपाल के ऐशबाग इलाके में 18 करोड़ रुपए की लागत से 648 मीटर लंबे रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण किया गया है। यह ब्रिज मंजूरी के करीब 8 साल बाद तैयार हुआ, इसका काम 2 साल में पूरा किया गया। इस ब्रिज का लोकार्पण जुलाई में होना था, लेकिन फिर यह अपनी खतरनाक टर्निंग को लेकर विवादों में घिर गया। ब्रिज के बीचोंबीच लगभग 90 डिग्री का मोड़ दिया गया है।
लोकायुक्त और EOW में शिकायत
एमपी कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव राकेश सिंह यादव ने 90 डिग्री एंगल वाले ऐशबाग रेलवे ओवरब्रिज को लेकर आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) और लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें लोक निर्माण विभाग (PWD) के 6 वरिष्ठ अधिकारियों और एक ठेकेदार के खिलाफ नामजद FIR की मांग की गई है। शिकायत में अधिकारियों और एक ठेकेदार पर भ्रष्टाचार और सुरक्षा अनदेखी के गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
कम जगह बता बनाया गया टर्निंग
पीडब्ल्यूडी इंजीनियरों ने यह तर्क दिया था कि कम जगह की वजह 90 डिग्री मोड़ देना मजबूरी थी। रेलवे क्रॉसिंग बंद होने के बाद इस क्षेत्र में ब्रिज की जरूरत थी, इसलिए इसे सीमित जगह में बनाना पड़ा।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP में 27% OBC आरक्षण पर SC ने सरकार से पूछा- 13% पदों पर नियुक्तियों में क्या बाधा ?, CS से मांगा एफिडेविट
Madhya Pradesh Other Backward Classes (OBC) Reservation Supreme Court hearing update: मध्यप्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को 27% आरक्षण देने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट में 4 जुलाई, शुक्रवार को अहम सुनवाई हुई, लेकिन कोर्ट ने फिलहाल कोई अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें…