Bhopal Fire News: भोपाल के करोंद क्षेत्र में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात 3 बजे एक तीन मंजिला बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। थर्ड फ्लोर पर सो रहा एक परिवार लपटों में फंस गया, जिससे उन्हें बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं मिला।
बचाव कार्य के लिए, 30 फीट लंबी सीढ़ी को दीवार पर लगाकर और एक साड़ी से बांधकर 9 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया, जिनमें एक बुजुर्ग और 5 बच्चे शामिल थे। यह घटना करोंद की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में हुई।
बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर मंजूर खान का कबाड़ गोदाम था, जहाँ से आग शुरू हुई और कुछ ही मिनटों में तीसरी मंजिल तक पहुँच गई। पड़ोसियों के द्वारा दी गई सूचना पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और बचाव कार्य आरंभ किया।
ऐसे हुआ रेस्क्यू
फायर फाइटर ने बताय है कि “बिल्डिंग के थर्ड फ्लोर पर जाने का रास्ता आग से पूरी तरह घिरा हुआ था। इसलिए परिवार के सदस्यों का हाई रेस्क्यू करने का फैसला लिया गया। इसके लिए करीब 30 फीट ऊँचाई तक पहुँचने के लिए दमकल की सीढ़ियों का इस्तेमाल किया गया।”
इसके बाद, निशातपुरा थाने के आरक्षक योगेश सिंह ने इसी सीढ़ी पर चढ़कर छत तक पहुँचकर परिवार के सदस्यों को बाहर निकाला। फिर, पड़ोसी ने एक-एक करके लोगों को एक साड़ी से अपने शरीर से बांधकर सीढ़ियों से नीचे उतारा।
फंस गए थे ये लोग
बिल्डिंग में 60 वर्षीय इकराम खान, उनके परिवार के अन्य सदस्यों और पांच बच्चों सहित कुल 9 लोग फंसे हुए थे। फायर फाइटर ने बताया कि ग्राउंड फ्लोर पर गोदाम चलाने वाले मंजूर खान का परिवार थर्ड फ्लोर पर रहता था।
आग की चपेट में आने से इकराम खान, हीना, शाहीन बी, हुमैरा बी के अलावा 12 साल का अफरान, 8 साल का सादिल, 5 साल की जुनेरा, 4 साल का यामीन और 6 महीने की हालिमा ऊपरी मंजिल पर फंसे हुए थे। इकराम दिव्यांग हैं, इसलिए सबसे पहले उन्हें नीचे उतारा गया। इसके बाद अन्य परिवार के सदस्यों को सुरक्षित निकालने का काम किया गया।
यह भी पढ़ें- प्रदेश में मानसून ने ली करवट: 27 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश के आसार, जानें क्या रहेगा पूरे हफ्ते का हाल
10 से अधिक दमकल वाहन ने पाया काबू
करोंद इलाके की तीन मंजिला बिल्डिंग में आग लगने की सूचना मिलते ही पुल बोगदा, फतेहगढ़, छोला और गांधीनगर से 10 से अधिक दमकलें और पानी के टैंकर मौके पर पहुंचे।
दमकल विभाग की टीम ने करीब दो घंटे तक कठिनाइयों का सामना करते हुए आग पर काबू पाया। इस दौरान पूरे इलाके की बिजली को बंद कर दिया गया था, ताकि राहत और बचाव कार्य सुचारू रूप से किया जा सके।
नहीं आई आग की वजह सामने (Bhopal Fire News)
तीन मंजिला मकान के गोदाम में आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की संभावित वजह माना जा रहा है। इसके अलावा पटाखों की चिंगारी से भी आग लगने की आशंका जताई गई है। मामले की गहन जांच जारी है ताकि सही कारणों का पता लगाया जा सके।