Advertisment

8000 पेड़ों की कटाई के खिलाफ आंदोलन: भोपाल में पेड़ों को रक्षा सूत्र बांधकर बचाने का संकल्प, सड़क चौड़ीकरण का विरोध

Bhopal Save Trees movement: भोपाल में सड़क चौड़ीकरण के लिए प्रस्तावित 8000 पेड़ों की कटाई के विरोध तेज हो गया है। अब पर्यावरण प्रेमियों ने एकजुट होकर पेड़ों को रक्षा सूत्र बांधकर उन्हें बचाने का संकल्प लिया। इस आंदोलन में शहरवासियों ने पेड़ों की कटाई का विरोध जताया।

author-image
Vikram Jain
8000 पेड़ों की कटाई के खिलाफ आंदोलन: भोपाल में पेड़ों को रक्षा सूत्र बांधकर बचाने का संकल्प, सड़क चौड़ीकरण का विरोध

हाइलाइट्स

  • भोपाल में पेड़ों के बचाव के लिए नागरिकों की एकजुटता
  • पेड़ बचाने के लिए आंदोलन, लोगों ने पेड़ों को बांधे रक्षा सूत्र
  • सड़क चौड़ीकरण के लिए प्रस्तावित पेड़ों की कटाई का विरोध
Advertisment

Bhopal Save Trees movement: राजधानी भोपाल में सड़क चौड़ीकरण के लिए 8 हजार पेड़ों की कटाई की योजना का विरोध तेज हो गया है। अब शहर के विकास के लिए पेड़ों को काटे जाने के विरोध में लोग सड़क पर उतर आए हैं। भोपाल में पेड़ों को बचाने लोग एकजुट हो गए हैं। रविवार को पर्यावरण प्रेमियों और शहरवासियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। पर्यावरण प्रेमियों ने योजना का विरोध जताते हुए पेड़ों को रक्षा सूत्र बांधा साथ ही पेड़ों से चिपककर पेड़ बचाने की अपील की।

सड़क चौड़ीकरण के काटे जाएंगे पेड़

दरअसल, भोपाल में अयोध्या नगर रत्नागिरी तिराहा से आसाराम तिराहे तक अयोध्या बायपास के चौड़ीकरण की योजना है। सड़क चौड़ीकरण के लिए 16 किलोमीटर तक 8000 पेड़ों को काटा जाएगा। इस सड़क चौड़ीकरण के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) द्वारा प्रस्तावित योजना में 8000 पेड़ों की कटाई की अनुमति मांगी गई है। अनुमति के लिए भोपाल नगर निगम में आवेदन भी किया है। हालांकि, इस योजना पर पर्यावरण प्रेमियों और नागरिकों द्वारा विरोध जताया जा रहा है। उनका कहना है कि विकास के नाम पर पर्यावरण की बलि नहीं दी जा सकती।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1924104574282994118

पेड़ों की कटाई के खिलाफ भोपाल में जन आंदोलन

सड़क चौड़ीकरण के लिए पेड़ों की कटाई के विरोध में रविवार (18 मई) को लोगों ने सड़क पर उतरकर आंदोलन किया। रत्नागिरी तिराहे पर आयोजित इस आंदोलन में सैकड़ों नागरिकों ने एकजुट होकर पेड़ों को रक्षा सूत्र बांधे और उन्हें बचाने का संकल्प लिया। साथ ही अयोध्या बायपास काकड़ा फार्म हाउस के सामने मानव श्रृंखला बनाई गई। महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों और पर्यावरण प्रेमियों ने हाथों में नारे लिखे पोस्टर लेकर योजना का विरोध जताया। लोगों ने पेड़ों से चिपककर पेड़ों को ना काटने के नारे लगाए।

Advertisment

publive-image

विकास के नाम पर पर्यावरण की बलि

पर्यावरण प्रेमियों ने कहा कि राजधानी भोपाल में विकास के नाम पर पूरे शहर में हरियाली खत्म की जा रही है। सरकार द्वारा चार गुना पेड़ लगाने की बात की जाती है, लेकिन यह चार गुना पेड़ कभी लगे हुए नजर नहीं आते। केवल कागजों में हरियाली बढ़ जाती है। शहर में लगातार तापमान बढ़ रहा है। इसी प्रकार से पेड़ काटते गए तो भोपाल रेगिस्तान बन जाएगा। उमाशंकर तिवारी ने कहा कि शीघ्र उचित कार्रवाई न होने पर आने वाले समय में भूख हड़ताल धरना प्रारंभ किया जाएगा।

publive-image

publive-image

पेड़ों की रक्षा के लिए पर्यावरण प्रेमियों का आंदोलन

पर्यावरण प्रेमियों ने बैठक में अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि शहर में विकास के नाम पर पेड़ काटे जा रहे हैं, सड़कों को चौड़ी किया जा रहा है और उन चौड़ी सड़कों पर दुकान या गाड़ियों की पार्किंग हो रही है, तो फिर पेड़ क्यों काटे जा रहे हैं। जनता के आवागमन के लिए सड़क चौड़ी की जा रही हैं, हरियाली बर्बाद की जा रही है। करोड़ों रुपए खर्च किया जा रहा है यदि सड़कों पर से अतिक्रमण हटा दिया जाए तो सड़क चौड़ी करने हरियाली बर्बाद करने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।

ये खबर भी पढ़ें...MP Weather Update: एमपी में कहीं लू तो कहीं बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट, कई जिलों में बरसेंगे बादल, जानें मौसम का हाल

Advertisment

publive-image

पेड़ों के बचाव के लिए लोगों की एकजुटता

इस आयोजन में पूर्व मंत्री दीपक जोशी, पयोज जोशी, नितिन सक्सेना, कमल राठी, डॉ. राजीव जैन, सुयश कुलश्रेष्ठ, सुनील अवसरकर, शरद सिंह कुमरे, डॉ. प्रभात पांडे, उमाशंकर तिवारी, अंशु गुप्ता, समता अग्रवाल, अरुणा शर्मा, दीपक गुप्ता, राशिद नूर खान, डॉ. रचना डेविड, केडी मिश्रा, अखलाक अहमद, दिवाकर गुप्ता, गोविंद सिंह, रुचिका सचदेवा, सैफुद्दीन सोज, श्याम सुंदर शर्मा, दीपक उपाध्याय, आरडी दिलारे, दिव्यांशु, प्रतीक, वीरेंद्र आदि उपस्थित थे।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Bhopal Hit and Run Case: स्कार्पियो चला रहे नाबालिग ने स्कूटी को मारी टक्कर, बैंक मैनेजर की मौत, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

Advertisment

publive-image

Bhopal Hit and Run Case: राजधानी भोपाल के अयोध्या नगर थाना क्षेत्र से हिट एंड रन का मामला सामने आया है। यहां एक नाबालिग स्कॉर्पियो चालक ने स्कूटी सवार बैंक मैनेजर को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें एचडीएफसी बैंक की मैनेजर अमृता ओमकार की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब अमृता ऑफिस जा रही थीं। इस हादसे के बाद अमृता की चार साल की बेटी और पति पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ है। वह एचडीएफसी बैंक शक्ति नगर ब्रांच में मैनेजर थीं। अब मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

NHAI Bhopal tree felling case felling of 8 thousand trees save tree movement Bhopal road widening scheme environmentalist Raksha Sutra campaign protest against tree felling Ayodhya Nagar Ratnagiri Tiraha road widening scheme human chain
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें