Advertisment

Bhopal Ijtema 2025: भोपाल में 78वें इज्तिमा का आगाज, दिल्ली विस्फोट के बाद बढ़ी चौकसी, 12 लाख जमाती होंगे शामिल

Bhopal Ijtema 2025: भोपाल में 78वां आलमी तबलीगी इज्तिमा शुरू, 19 देशों से आए जायरीन और सुरक्षा व्यवस्था को तीन स्तरीय स्तर पर कड़ा किया गया।

author-image
Wasif Khan
Bhopal Ijtema 2025: भोपाल में 78वें इज्तिमा का आगाज, दिल्ली विस्फोट के बाद बढ़ी चौकसी, 12 लाख जमाती होंगे शामिल

हाइलाइट्स

  • भोपाल में शुरू हुआ 78वां इज्तिमा
  • 19 देशों से पहुंचे हजारों जायरीन
  • दिल्ली धमाके बाद कड़ी सुरक्षा
Advertisment

Bhopal Ijtema 2025: भोपाल के ईटखेड़ी इलाके में फजर की नमाज के साथ 78वां आलमी तबलीगी इज्तिमा शुरू हो गया। चार दिनों तक चलने वाला यह धार्मिक आयोजन सैकड़ों एकड़ में फैला है और इस बार तैयारी पहले से कहीं ज्यादा बड़ी दिख रही है। आयोजन कमेटी के अनुसार इंडोनेशिया, केन्या, मलेशिया, सऊदी अरब, ईरान और मोरक्को सहित 19 देशों से जायरीन (Devotees) भोपाल पहुंच चुके हैं। इनके आने का सिलसिला शुक्रवार (14 नवंबर) सुबह से ही लगातार जारी रहा और अनुमान है कि इज्तिमा में कुल मिलाकर करीब 12 लाख लोग शामिल होंगे।

[caption id="" align="alignnone" width="1089"]भोपाल का इज्तिमा... लाखों की भीड़ और अनगिनत दुआएं, जानिए कैसा होता है अमन और इंसानियत का सबसे बड़ा मेला - million muslims gather at bhopal for ijtema from november 14 to इज्तिमा में कुल करीब 12 लाख लोगों के शामिल शामिल होने की उम्मीद है।[/caption]

120 एकड़ पंडाल, 350 एकड़ में पार्किंग

इस बार मुख्य पंडाल 120 एकड़ में बनाया गया है, जबकि पार्किंग क्षेत्र 350 एकड़ में फैला है। पूरा आयोजन परिसर लगभग 600 एकड़ का हो गया है, जहां टेंट सिटी की क्षमता करीब 5 लाख लोगों तक बढ़ा दी गई है। इज्तिमा कमेटी के मुताबिक, व्यवस्थाएं पहले की तुलना में अधिक सुव्यवस्थित हैं ताकि देश-दुनिया से आने वाले मेहमानों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो। रोजाना फजर, जोहर, असर और मगरिब की नमाज के बाद चार तकरीरें होंगी। वक्ताओं के नाम परंपरा के अनुसार पहले से घोषित नहीं किए जाते, लेकिन हर तकरीर में दीनी संदेश, सामाजिक सुधार और उम्मत की बेहतरी से जुड़े मुद्दों पर बातें होंगी।

Advertisment

ट्रैफिक डायवर्जन जानने के लिए ये खबर पढ़ें- Bhopal Ijtema 2025: भोपाल इज्तिमा के दौरान बड़े पैमाने पर ट्रैफिक डायवर्जन, पुराने शहर में 17 नवंबर तक रहेगा भारी दबाव

दिल्ली बम विस्फोट के बाद प्रशासन अलर्ट

दिल्ली में हाल ही में हुए विस्फोट के बाद भोपाल में सुरक्षा व्यवस्था को हाई अलर्ट पर रखा गया है। आईजी ग्रामीण अभय सिंह ने बताया कि यह अंतरराष्ट्रीय स्तर का आयोजन है, इसलिए पुलिस, ट्रैफिक, रेलवे और इमरजेंसी सेवाओं सहित सभी एजेंसियां संयुक्त रूप से काम कर रही हैं। इज्तिमा परिसर और इसके आसपास तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है। लगभग 200 CCTV कैमरे लगाए गए हैं, जबकि 6 ड्रोन ट्रैफिक और भीड़ प्रबंधन की रियल-टाइम निगरानी करेंगे। RAF की चार कंपनियां तैनात की गई हैं और पुलिस मुख्यालय ने ढाई हजार अतिरिक्त जवान भेजे हैं। कुल मिलाकर साढ़े तीन हजार से अधिक पुलिसकर्मी दिन-रात ड्यूटी पर रहेंगे।

[caption id="attachment_930858" align="alignnone" width="1132"]publive-image इज्तिमा स्थल पर 24 घंटे पेट्रोलिंग लगातार जारी रहेगी।[/caption]

Advertisment

24 घंटे इज्तिमा स्थल पर होगी पेट्रोलिंग

इज्तिमा स्थल पर 24 घंटे पेट्रोलिंग लगातार जारी रहेगी। डॉग स्क्वाड और बम डिस्पोजल टीम भी तैनात है। देहात पुलिस, कमिश्नरेट पुलिस, ट्रैफिक पुलिस और रेलवे पुलिस एक साथ मैदान संभाले हुए हैं। आयोजन में लगभग 400 विदेशी मेहमानों के आने की संभावना जताई गई है, जिनकी सुरक्षा और आवास की अलग से व्यवस्था की गई है।

[caption id="attachment_930859" align="alignnone" width="1172"]publive-image ईंटखेड़ी में तैनात पुलिस।[/caption]

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में शीतलहर, इंदौर में 25 साल का रिकॉर्ड टूटा, राजगढ़ सबसे ठंडा

Advertisment

MP Weather Update

मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में इस समय कोल्ड डे (ठंडा दिन) और कोल्ड वेव (शीतलहर) की स्थिति बनी हुई है। उत्तर से आ रही बर्फीली हवाओं के चलते राज्य के कई शहरों में पारा रिकॉर्ड स्तर पर लुढ़का है। इंदौर में पिछले 25 सालों में सबसे अधिक ठंड दर्ज की गई है। अनूपपुर और बालाघाट में ‘कोल्ड डे’ की स्थिति बनी हुई है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, सागर, और शहडोल संभाग के कुछ जिलों में शीतलहर का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। सबसे ज्यादा प्रभाव ग्वालियर, चंबल, उज्जैन, इंदौर, सागर, और भोपाल संभाग के जिलों में है। राज्य में राजगढ़ की रातें सबसे अधिक ठंडी रहीं, जहाँ न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

madhya pradesh bhopal bhopal news mp police security alert Drone surveillance Crowd Management Tablighi Ijtema Bhopal Ijtema 2025 Police Deployment Aalami Ijtema Islamic gathering international devotees India events religious congregation Eintkhedi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें