Advertisment

Bhopal Student Assault Case:विंद्याचल एकेडमी में छात्रों का विवाद, 1 बच्चे की आंख में चोट, आरोप- जानकारी में देरी क्यों?

MP Bhopal Kolar Vindhyachal Academy School Student Assault Case: बैरागढ़ की कोलार रोड स्थित विंध्याचल एकेडमी की कक्षा 5वीं का एक छात्र क्लास रूप में घायल हो गया है। पालक ने टीचर पर मारपीट का आरोप लगाया है।

author-image
sanjay warude
Vindhyachal Academy

Vindhyachal Academy

MP Bhopal Kolar Vindhyachal Academy School Student Assault Case: भोपाल के कोलार रोड स्थित विद्यांचल एकेडमी में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां छात्रों के आपसी विवाद में एक 5वीं कक्षा के छात्र की आंख में गंभीर चोट लग गई। इस घटना के बाद स्कूल प्रबंधन की लापरवाही पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Advertisment

बुधवार की सुबह करीब 8:30 बजे, जब क्लास में कोई टीचर मौजूद नहीं था, कुछ बच्चे आपस में भिड़ गए। इस लड़ाई के दौरान पांचवीं कक्षा के छात्र हर्ष मालवीय की आंख में चोट लग गई। उसके पिता सतीश मालवीय का आरोप है कि स्कूल ने उन्हें चोट के बारे में तुरंत सूचित नहीं किया। उन्हें सुबह 10 बजे फोन करके बताया गया कि बच्चा खेलते समय गिर गया है। सतीश का कहना है कि डेढ़ घंटे तक स्कूल ने कोई प्राथमिक उपचार भी नहीं दिया और मामले को दबाने की कोशिश की।

आंख के पास लगाए 5 टांके 

हर्ष के पिता उसे तुरंत अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसकी चोट पर 5 टांके लगाए। चूंकि चोट आंख के पास थी, इसलिए डॉक्टरों ने उन्हें आई स्पेशलिस्ट को दिखाने की सलाह दी। एमपी नगर के एक निजी अस्पताल में जांच के बाद आई स्पेशलिस्ट ने बताया कि हर्ष की आंख में अंदरूनी चोट है, जिससे उसे धुंधला दिख रहा है। बाहरी चोट ठीक होने के बाद आंख की रोशनी वापस लाने के लिए सर्जरी करनी पड़ सकती है।

प्रबंधन ने स्पष्ट की स्थिति

मामला बढ़ता देख, स्कूल प्रबंधन ने सतीश को स्कूल बुलाया और उन्हें एक वीडियो दिखाया, जिसमें बच्चे आपस में लड़ते दिख रहे थे। स्कूल ने स्पष्ट किया कि यह चोट बच्चों की आपसी लड़ाई के कारण लगी है।

Advertisment
हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MPPSC Interview Date 2025:सितंबर, दिसंबर में 3 विषयों के इंटरव्यू, बाकी की स्थिति स्पष्ट नहीं, चयन सूची इस साल संभव नहीं

MPPSC Interview Date

Madhya Pradesh MPPSC Interview Calendar 2025 Delay Update: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की तीन विषयों के इंटरव्यू प्रोसेस साल के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Advertisment
bhopal news Bhopal 5th Class Student Student Assault Case Bairagarh Vindhyachal Academy Bairagarh Vindhyachal Academy Teacher.  Hindi News. Bhopal Student Assault Case MP Bhopal Kolar Vindhyachal Academy School Student Assault Case Kolar Vindhyachal Academy
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें