Advertisment

Bhopal Power Cut: भोपाल के 40 इलाकों में मंगलवार को 6 घंटे गुल रहेगी बिजली, जानें कहां, कब होगा मेंटनेंस कार्य

MP Bhopal 40 Areas Power Cut: भोपाल के 74 गंगलो, रचना नगर, गैस राहत, चंदन नगर, हाउजिंग बोर्ड टीला सहित अन्य इलाकों में जम्पर के अलावा अन्य मेंटनेस कार्य किया जाएगा

author-image
sanjay warude
MP Bhopal Power Cut

हाइलाइट्स

  • 21 से अधिक इलाकों में छह घंटे मेंटनेंस होगा
  • 9 क्षेत्रों में पांच घंटे ​बिजली सप्लाय बंद रहेगी
  • तीन क्षेत्रों में 30-30 मिनट बिजली गुल होगी
Advertisment

MP Bhopal 40 Areas Power Cut: भोपाल में कल यानी मंगलवार, 29 अप्रैल को 74 बंगला, रचना नगर, गैस राहत सहित 40 इलाकों में 6 घंटे तक बिजली गुल रहेगी। यह बिजली कटौती ( Power cut) रखरखाव कार्य (maintenance) के कारण की जा रही है, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग समय पर बिजली सप्लाय प्रभावित (Power supply affected) होगी। 21 से अधिक इलाकों में छह घंटे, 9 क्षेत्रों में पांच घंटे, तीन क्षेत्रों में सुबह-शाम 30-30 मिनट के लिए बिजली गुल रहेगी।

जानें कहां, कब तक होगा रख-रखाव कार्य

- खेल छात्रावास, अरेरा क्लब (Arera Club), 74 बंगला, निशात कॉलोनी, जेपी अस्पताल (JP Hospital), रेड क्रॉस और आसपास के क्षेत्र में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक सीएसडी कार्य किए जाएंगे।
- रचना नगर, कस्तूरबा नगर और आसपास के क्षेत्र में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली गुल रहेगी।
- चंदन नगर, कैलाश नगर, गौतम नगर और आसपास के क्षेत्र में सुबह 6 बजे से 6:30 बजे तक और शाम 4 बजे से 4:30 बजे तक जम्पर और रखरखाव कार्य किया जाएगा।
- एमपी एग्रो, पटलीघर, फखरुद्दीन मस्जिद क्षेत्र, इंद्र नगर, न्यू राजीव नगर, वसुंधरा कॉलोनी, तिलाजामलपुरा, पीएंडटी कॉलोनी, हाउजिंग बोर्ड टीला सहित आसपास के क्षेत्र में सुबह 10 बजे से 3 बजे तक रखरखाव कार्य किए जाएंगे।
- गैस राहत, दशहरा ग्राउंड, विवेकानंद कॉलोनी, राजीव कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड क्वार्टर, देवी माता अस्पताल, पन्ना नगर, देवकी नगर, करोंड, पंचवटी फेज-I, II, बर्सिया रोड, कृषि अनुसंधान कॉलोनी और आसपास के क्षेत्र में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक रखरखाव कार्य किया जाएगा।

भोपाल में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और सुरक्षा बढ़ाने के लिए बनेगी समन्वित योजना

Advertisment

MP bhopal Samnviti Yojana: भोपाल जिले की सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और ट्रांसपोर्ट सिस्टम (Transport system) को दुरुस्त रखने के लिए एक समन्वित योजना बनेगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) ने 28 अप्रैल, सोमवार को आयोजित समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस योजना पर सख्ती से अमल किया जाए ताकि राजधानी (Capital) में दुर्घटनाओं (Accidents) की संख्या में कमी लाई जा सके। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

hindi news 74 Bungalow maintenance maintenance work mp bhopal power cut MP Bhopal 40 areas 6 hours Power cut Rachna Nagar and Gas Relief. Power supply affected CSD work jumpers Bhopal area power outage Bopal News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें