Advertisment

भोपाल में 30 शूटर्स के लाइसेंस कैंसिल: इसमें एक लाइसेंस मछली परिवार के शाहिद अहमद का भी,80 शूटर्स की जांच में कई खुलासे

Bhopal Shooters Licenses Cancel: भोपाल में कलेक्टर ने 30 शूटर्स के लाइसेंस कैंसिल कर दिए हैं। इसमें एक लाइसेंस मछली परिवार के व्यक्ति का भी है। 80 शूटर्स की जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।

author-image
BP Shrivastava
Bhopal Shooters Licenses Cancel

Bhopal Shooters Licenses Cancel

Bhopal Shooters Licenses Cancel: मध्यप्रदेश में पिछले दिनों शूटर्स के जरिए लाखों कारतूसों के अपराधियों तक पहुंचने का खुलासा हुआ था। जिसके बाद शुक्रवार, 19 सितंबर को भोपाल जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने 30 शूटर्स के लाइसेंस कैंसिल कर दिए हैं। इनमें एक लाइसेंस मछली परिवार से जुड़े शाहिद अहमद मछली भी शामिल है। इनमें तीन शूटर्स पर आपराधिक केस दर्ज हुए हैं। मामले में करीब 1 महीने से जांच जारी थी। सूत्रों का कहना है कि इस मामले में जल्द ही और कार्रवाई सामने आ सकती है।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNews_/status/1969068878060761102

मछली परिवार से जुड़े शाहिद का लाइसेंस भी निलंबित

आपको बता दें कि प्रशासन की जांच में मछली परिवार से जुड़े शूटर शाहिद अहमद का बंदूक लाइसेंस सस्पेंड करने के साथ ही 80 शूटर्स की गन और कारतूसों का रिकॉर्ड तैयार किया गया था। चूंकि शाहिद पर आपराधिक केस है, इसलिए उसका लाइसेंस सस्पेंड किया गया।

जिला प्रशासन ने उसके तीनों हथियार जब्त कर लिए हैं। शाहिद के पास .32 बोर की रिवाल्वर, 12 बोर की सेमी ऑटोमैटिक गन और 30.06 राइफल थी।

जांच में यह गड़बड़ियों आईं सामने

खेल प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु जिले में स्वीकृत स्पोर्ट्स कैटेगिरी के लायसेंसधारी शूटर्स से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेने और उपयोग किए जा रहे शस्त्र एवं कारतूस की जानकारी बुलाई गई तथा उनके द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों की जांच उपरांत निम्न कारणों से शूटर्स के लाइसेंस कैंसिल करने की कार्रवाई की गई।

Advertisment
  • शस्त्र लायसेंसियों के शस्त्र अन्तरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग प्रतियोगिताओं के मानकों के अनुरूप खेल कैटेगरी (स्पोर्ट्स वैपन) का नहीं पाए गए।
  • शूटर होने की आड़ में शस्त्रों का व्यापार किया जाना पाया गया।
  • आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बाद भी झूठी घोषणा पत्र प्रस्तुत कर शस्त्र लायसेंस का नवीनकरण कराया गया।
  • शूटिंग रेंज में अभ्यास एवं उपयोग किए गए और खाली कारतूसों का विवरण स्पष्ट नहीं दिया गया।
  • शस्त्र लायसेंसियों द्वारा अन्तरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग प्रतियोगिताओं में लम्बे समय तक तक भाग न लेना एवं कुछ शुटर्स पर प्रकरण दर्ज होने पर कुल 29 शूटर्स के शस्त्र लाइसेंस कैंसिल किए गए। इनमें एक लाइसेंस पहले ही कैंसिल किया जा चुका है। इसके इलावा 2 शूटर्स के शस्त्र लाइसेंस सस्पेंड किए गए हैं।
  • इस कार्रवाई को कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जिला भोपाल ने अंजाम दिया है।

इनके शस्त्र लाइसेंस किए गए कैंसिल

  • सैयद अयान उद्दीन पुत्र सैयद हुमायू उद्दीन भोपाल
  • फरहान उल हक पुत्र मोहसीन उल हक
  • अखिलेन्द्र सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह
  • शफीक खान पुत्र स्व० चांद खान
  • मारूफ मो. खान पुत्र स्व. अतीक मोहम्मद
  • मोहम्मद जैद खान पुत्र मोहम्मद आबिद खान
  • असलम परवेज पुत्र अब्दुल रशीद
  • आमिर खान पुत्र असलम परवेज
  • सुवयबा बुखारी पुत्र सैय्यद शारिक बुखारी
  • मुस्तफा अली खान पुत्र अली खान
  • सानिया खान पुत्र कामरान अली खान
  • निशात खान पुत्र मोहम्मद इशाद
  • फहीम हसन पुत्र स्व. सैय्यद अनीस हसन
  • हसीब खां पुत्र आ करीम खाँ
  • अब्दुल अली खान पुत्र अब्दुल वली खान
  • सैयद शारिक बुखारी पुत्र सैय्यद मुजतुवा हुसैन बुखारी
  • नासिर सादब अकबर पुत्र से मसूद अली
  • साद खान पुत्र सईद उल्ला खान
  • अरशद हसन खांन पुत्रआजम हसन खान
  • हर्षित तिवारी पुत्र देवेन्द्र तिवारी
  • सौरभ कुमार सिंह पुत्र तेजबहादुर सिंह
  • समीर खान पुत्र मोहम्मद सिद्दकी
  • जुबिया खान पुत्र साद खान
  • आराश हुसैन पुत्र नासिर हुसैन
  • उमर मोहम्मद खान पुत्र शाहवर मोहम्मद खानद
  • सैयद नादिर हुसैन पुत्र सैयद विकार हुसैन
  • फैजान खान पुत्र अब्दुल रहमान
  • फैसल नईम पुत्र मोहम्मद नईम खान
  • अब्बास हसन खान पुत्र अकबर हसन
  • साहिब उर रहमान पुत्र शफीक उर रहमान

खबर अपडेट हो रही है...

bhopal collector action Bhopal Shooters Licenses Cancel Bhopal arms license canceled Shahid Ahmed Machhli license suspended shooters Licenses suspended Bhopal gun license revoked shooters arms license Bhopal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें