Advertisment

MP News: भोपाल में घोड़ा पछाड़ डैम में डूबे 3 दोस्त, 2 के शव मिले, एक की तलाश कर रही SDRF की टीम

MP News: राजधानी भोपाल घोड़ा पछाड़ डैम में 3 दोस्त डूब गए। 2 के शव मिले हैं। SDRF की टीम एक युवक की तलाश कर रही है।

author-image
Rohit Sahu
MP News: भोपाल में घोड़ा पछाड़ डैम में डूबे 3 दोस्त, 2 के शव मिले, एक की तलाश कर रही SDRF की टीम

MP News: राजधानी भोपाल में घोड़ा पछाड़ डैम घूमने गए 7 दोस्तों में से 3 दोस्त नहाने के दौरान गहरे पानी में डूब गए। SDRF की टीम ने 2 युवकों के शव निकाल लिए हैं। वहीं एक की तलाश जारी है। तीनों पिपलिया पेंदे खां के रहने वाले थे।

Advertisment

डैम घूमने गए थे 7 दोस्त

राजधानी भोपाल के बिलखिरिया इलाके के घोड़ा पछाड़ डैम 7 दोस्त घूमने पहुंचे थे। इसी दौरान 3 दोस्त गहरे पानी में पहुंच गए और डूबने से 2 की मौत हो गई। वहीं SDRF की टीम एक युवक की तलाश कर रही है।

गौरतलब है कि गर्मियों के सीजन में यहां काफी लोग बिना किसी सुरक्षा के डैम में नहाने उतर जाते हैं. हर साल यहां कोई न कोई हादसे का शिकार होता है. प्रशासन की तरफ से डैम में नहाने को लेकर नोटिस भी यहां चेतावनी भी दी गई है. इसके बाद भी भारी संख्या में लोग डैम में नहाने के लिए उतर जाते हैं.

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें